loading...

रियलिटी शोज़ के 10 ऐसे टैलेंटेड कलाकार, जिनका डंका पूरी दुनिया में बज रहा है....


संगीत को लेकर देश में कई तरह के रियलिटी शोज़ आए हैं. इन शोज़ में कई टैलेंटेड कलाकारों ने अपनी आवाज़ की बदौलत देश में एक अलग पहचान बनाई है तो कई कलाकार अभी भी गुमनामी की ज़िंदगी जी रहे हैं. कुछ सफ़ल सिंगर ऐसे हुए हैं जिनका आज पूरे भारत में डंका बज रहा है. पेश है 10 ऐसे सिंगर जो आज अपनी अवाज़ की बदौलत बॉलीवुड की जान बने हुए हैं.

1. अरिजीत सिंह

रोमांटिक गाने से लोकप्रिय अरिजीत सिंह आज किसी के पहचान के मुहताज नहीं हैं. 2005 में उन्होंने फेम गुरूकुल रियलिटी शो भाग लिया था. हालांकि वे इसके वो विजेता नहीं रहे थे.


2. भूमि त्रिवेदी

भूमि त्रिवेदी सिंगिंग रियलटी शो इंडियन आइडल के तीन सिज़न में प्रतिभागी थी. अभी हाल में ही उन्होंने रामलीला में गाना भी गाया था.


3. अरमान मल्लिक

सा रे गा मा पा के प्रतिभागी अरमान मल्लिक की आवाज़ आज सबके दिलों में बसती है.

अभी तक 16 फ़िल्मों में काम कर चुके हैं.

loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: