
इस्लामिक आतंकियों के चुंगल से भागने में कामयाब एक बच्चे ने खुलासा किया है कि आतंकी उसे रेप करना सिखा रहे थे। ये इस्लामिक सन्गठन है नाइजीरिया का बोको हराम, जिसे हाल ही में दुनिया का सबसे खतरनाक आतंकी सन्गठन घोषित किया गया है।
इस बच्चे को संगठन ने जिहाद के लिए चुना था, मगर बच्चे ने वहां से भागने का फैसला किया और खुलासा किया कि आतंकी उसे रेप करना सिखाते थे। अंग्रेजी समाचार अख़बार डेली मेल अनुसार, आतंकियों ने संगठन में शामिल किये गये नवयुवकों को रेप जिहाद सिखाने के लिए उनसे कई महिलाओं, लडकियों और बच्चियों तक का रेप करवाया।
इन आतंकियों के चुंगल से भागी एक लड़की ने भी बताया है कि किस तरह 13 वर्षीय लडके से उसका रेप करवाया गया। दो दिन तक अधेड़ उम्र के आतंकी इन नवयुवकों से पकड़ी हुई लडकियों का रेप करवाते हैं।
खबर अनुसार आंतकियों के कब्जे में 2014 में किडनैप की गई कुछ लड़कियां हैं, जिन्हें आतंकी हवाई हमलों से बचने के लिए मानव ढाल की तरह इस्तेमाल भी कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि यह खबर ऐसे वक्त में सामने आई है, जब दावा किया गया कि बोको हराम के लड़ाके पिछले दिनों अपने ठिकानों से भागने के लिए मजबूर हो गए।
loading...
-
-
-
-
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: