loading...

इटली के पॉम्पी शहर के लोग बदल गए थे पत्थर में! 79 ई.में जानिए कैसे ?....


नई दिल्ली। आज हम आपको एक इनसे शहर के बारे में बताने जा रहे है जहाँ पर लोग पत्थर बन चुके है। जी दरअसल में एक शहर है पॉम्पी जो इटली में है। इस शहर में 79 ई. में माउंट वेसुवियस ज्वालामुखी फटा था जिसकी वजह से यहाँ के लोग फ्रिज़ में रखे बर्फ की तरह कड़क हो गये मतलब की एक पत्थर बन गए।

आपको बता दें यह शहर 20 हज़ार लोगो की आबादी वाला शहर था लेकिन ज्वालामुखी के फटने के बाद ये लोग पत्थर बन गए और सभी 13 से 20 फीट नीचे दब गए।

अभी हाल ही में इस शहर में खुदाई की जा रही है जिसमे जो लोग जमीन में पत्थर बन कर दब गए थे उनकी मूर्तियां निकल रहीं है। ये सब पत्थर के शव है जो 79 ई. में जमीन में दफन हो गए थे।

आपको बता दें की जब यहाँ पर ज्वालामुखी फटा था तब इस ष्श्र का तापमान करीबन 250 डिग्री सेल्सियस (482 ° F) था, जिससे की किसी भी इंसान या जानवर को आसानी से खत्म किया जा सकता है।
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: