
नई दिल्ली। शारीरिक संबंध सही तरीके से प्यार जताने का एक अच्छा तरीका है,लेकिन कई लोगो के मन में कई अजीबो बाते दिमाग में आती हे और कई लोगो के लिए यह विश्वास का माध्यम है कई लोगों के लिए सेक्स एक दवाई की तरह है. उनके लिए यह एक संबंध नहीं, बल्कि ज़िंदगी है. जब दो लोग एक-दूसरे को लेकर पूरी तरह संतुष्ट हो जाते हैं और उनके बीच विश्वास बन जाता है,
लेकिन कई बार संबंध ना बनाने पर इन समस्याओ को झलना पड़ता है
पुरुषों में लक्षण
जो पुरुष कम सेक्स करते हैं या सेक्स नहीं करते हैं,वे इरेक्टाइल डिस्फंक्शन का शिकार हो सकते हैं यह बात ‘अमेरिकी जर्नल ऑफ मेडिसिन’ में छपे एक अध्ययन के मुताबिक है
तनाव
संबंध ना बनाने से मानसिक तनाव बे बहुत ज्यादा बढ़ जाता है ये भावनात्मक तनाव के लये भी लाभद्यक है
चिड़चिड़ापन
चिड़चिड़ेपन को दूर करने का ये सही विकल्प है .यह बात शोध में भी मानी गई है
वायरल से सुरक्षा
जो लोग हफ्ते में दो या तीन से ज्यादा बार संबंध बनाते है,उनमे रोगों से लड़ने की क्षमता ज्यादा होती है.
0 comments: