
नई दिल्ली। दुनिया में बहुत खूबसूरत इमारतें है, जो खूबसूरत अंदाज से और जगह पर बनी होती है। कुछ इमारतें या बिल्डिंग सरकारी जगहों पर बनी होती है। लोग इन जगहों पर अपना घर बना लेते है और कब्जा कर लेते है। इन जगहों पर बने जिद्दी इमारतों को सरकार नहीं हटा पाती। आज हम आपको कुछ ऐसी ही इमारतों के बारे में बताएंगे, जिनमें से कोई इमारत हाईवे के बीचोंबीच स्थित है तो कहीं कोई घर मॉल के बीच बना हुआ है। इन इमारतों की नींव आज तक कोई नहीं हटा पाई।
1. साउथ-ईस्ट
चीन के साउथ-ईस्ट में बसा शहर शेन्जेन है। शेन्जेन में बने रेलवे स्टेशन में बना हुई है यह बिल्डिंग।
2. सिएटल
सिएटल में छोटा सा घर मॉल के बीचोबीच बना हुआ है।
3. स्विटजरलैंड
स्विटजरलैंड के ज्यूरिख-ब्रूनाउ में सड़क बीच बिल्डिंग को बनाया गया। जिस वजह से यह रास्ता रूका रहता है।
4. वाशिंगटन
वाशिंगटन की ऊंची-ऊंची इमारतों के बीच स्थित ये छोटाृ- सा घर खरीदने के लिए बिल्डर ने साल 2008 में ऑफर किया था लेकिन बेचने से मना कर दिया।
5. चीन
चीन में मौजूद इस किसान का घर तीन हाईवे के बीच मे बसा हुआ है। अब तक यहीं रह रहा है। इसी तरह चीन के चांगकिंग शहर में शॉपिंग मॉल के बीच एक घर बना हुआ है।
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: