
नई दिल्ली। अक्सर गालीगलौज होने पर झगड़ा हो जाता है और मामला मारपीट तक पहुंच जाता है। लेकिन ऑस्ट्रेलिया की कडेमिक सूजन कारलैंड ने ट्विटर पर गाली देने वालों से निपटने के लिए एक नायाब तरीका निकाला है। कडेमिक गाली का जवास गुस्से से नही बल्कि दान देकर देती है।
कडेमिक एक मुस्लिम महिला है, वह टॉक-शो होस्ट वलीद एली की पत्नी हैं। उन्हें ट्विटर पर अक्सर गालियों का सामना करना पड़ता है। पहले तो उन्हें इस बात से काफी परेशान हुई लेकिन बाद में उन्होंने उन सभी लोगों को अलग अंदाज में करारा जवाब दिया। कडेमिक ने फैसला किया कि ट्विटर पर पडऩे वाली हर गाली का जवाब वो एक ऑस्ट्रेलियाई डॉलर यूनीसेफ को दान देकर देंगी।
इसके बाद सूजन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर घोषणा की है कि नफरत भरे ट्वीट्स के लिए वह अब तक 1 हजार डॉलर दान कर चुकी हैं। उन्होंने कहा है कि जरूरतमंत बच्चों की ओर से आपको शुक्रिया ट्रॉल्स (अपशब्द कहने वालों के लिए इस्तेमाल होने वाला शब्द)।
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: