
नई दिल्ली। शौंक तो कई तरह के होते है लेकिन सबसे अमीर होने का शौंक किसी किसी का ही पूरा होता है और उस पैसे की नुमाईश हर कोई नहीं करता। लेकिन आज हम आपको एक एेसे इंसान के बारे में बताने जा रहे है, ब्रुनेई के सुल्तान हसनल बोलकिया जिनकी गिनती दुनिया के सबसे रईस लोगों में होती है। हसनल बोलकिया सुल्तान तो हैं ही लेकिन वे एक बिजनेसमैन भी हैं। वह बेवर्ली हिल्स होटल, होटल बेल एयर समेत डोरचेस्टर होटल चेन के मालिक हैं।1980 के आखिर में सुल्तान को पहली बार दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति का खिताब हासिल हुआ। आइलैंड ऑफ बोरनियो में बसा ब्रुनेई एक छोटा, लेकिन बहुत अमीर देश है।
1.कारों के शौकीन
उन्हें महंगी कारों के कलेक्शन का शौक है। फरारी वैगनाजेशंस, एस्टन मार्टिन और बेंटले समेत कई लग्जीरियस कारें उनके गैरेज में खड़ी हैं। बेंटले, सुल्तान की सबसे प्रिय लग्जीरियस कार में से एक है। सुल्तान के गैरेज में दुनिया की 7,000 शानदार कारें मौजूद हैं। इनमें 600 मर्सिडीज कारें हैं। सुल्तान के पास एक गोल्ड प्लेटेड कार भी है।
2.सोने का विमान
उनकी रईसी का अंदाज इसी से लगाया जा सकता है कि वे सोने के प्लेन और सोने की कार से ही कहीं आते जाते हैं। सुल्तान के पास खुद का बोइंग 747-400 विमान है। ये किसी महल से कम नहीं। विमान के अंदर एक लिविंग रूम, बेड रूम और ढेर सारा सोना है।
3.सोने का पैलेस
हसनल को अपनी दौलत दिखाने का बहुत शौक है। हसनल बोलकिया सोने से जडे महल में रहते हैं। जिसका नाम नुरुल पैलेस है। इस महल को बनाने में 2387 करोड रुपए लगे थे। इस महल का डोम 22 कैरेट सोने से जडा है और पोलो में इस्तेमाल होने वाले 200 घोडों के लिए एयरकंडीशन्ड अस्तबल और 5 स्विमिंग पूल भी हैं।
4.पर्सनल लाइफ
सुल्तान हसनल बोलकिया की तीन पत्नियां हैं। सलेहा को सुल्तान की पहली बेगम का दर्जा प्राप्त है। सलेहा से सुल्तान को दो बेटे और तीन बेटियां हैं। पेनगिरन इस्तेरी हजाह मरियम सुल्तान की दूसरी पत्नी थीं। 2003 में इन दोनों का तलाक हो गया था। तीसरी बेगम अजरीनाज मजहर हाकिम थीं।
0 comments: