loading...

जानिए :गर्भनिरोधक गोलियों की जगह कैसे करे इस एप का उपयोग ....


नई दिल्ली। नपुंसकता एप उन दिनों के बारे में बता सकता है। जिस दिन किसी महिला के गर्भवती होने की संभावना सबसे ज्यादा होती है, और जल्द ही यह गर्भनिरोधक गोलियों की जरूरत को खत्म कर देगा। 

एक नए अध्ययन के अनुसार, 'नेचुरल साइकल्स' नाम का यह एप महिला के शरीर का हर सुबह लिए गए तापमान के अलगोरिथम के आधार पर बता सकता है कि वह किन दिनों मां बन सकती है।

यह एप उन दिनों के बारे में चेतावनी देते हुए सावधानी बरतने की सलाह देता है। ताकि गर्भधारण से बचा जा सके। इस एप के बनाने वालों में से एक इलीना बर्गुलंड के अनुसार, हाल के सालों में मोबाइल तकनीक स्वास्थ्य के क्षेत्र में सबसे परिवर्तनकारी चलन बन गया है।


'नेचरल साइकल्स' रसायनों की जगह आंकड़ों के प्रयोग से गर्भधारण को रोकता है। जिससे महिलाओं को अपने आपको शिक्षित और सशक्त बनाने में मदद मिलती है और वे गर्भधारण पर नियंत्रण हासिल करती हैं।
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: