loading...

यूपी में भी सुशासन की शुरुवात : 15 दिनों के अंदर सभी मंत्रियों को देना होगा निजी संपत्ति का ब्यौरा



योगी आदित्यनाथ ने यूपी में मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है 
और प्रदेश भर के गुंडे, जिहादी, भ्रष्ट्र अधिकारी और साथ ही साथ पूरा मंत्रिमंडल, योगी धुँवाधार बैटिंग कर रहे है 

प्रदेश भर के 126 में से 20 से अधिक कत्लखानो को बंद करवा दिया गया है 
वहां पुलिस लगा दी गई है, योगी ने यूपी पुलिस के DGP जावेद  अहमद को हटा दिया है, और उनकी जगह नए DGP रजनीकांत मिश्रा बनाये गए है 

और योगी आदित्यनाथ ने सभी मंत्रियों और यूपी मुख्यमंत्रियों को भी निर्देश दे दिया है की 
जनता ने प्रचंड बहुमत दिया है, काम में कोई कसर न बचने पाए 
साथ ही साथ जनता में भरोसा उत्पन्न करने के लिए, सरकार को अधिक पारदर्शी बनाने के लिए योगी ने सभी मंत्रियों और उप मुख्यमंत्रियों को भी 

अपनी निजी संपत्ति की जानकारी 15 दिनों के भीतर मुख्यमंत्री सचिवालय में जमा करवाने के निर्देश दे दिया है 
मंत्रियों की जितनी भी संपत्ति है, उनके करीबी रिश्तेदारों (माँ पति बेटा) इत्यादि की संपत्ति 
 की जानकारी भी मांग ली है 

यूपी में  सुशासन की शुरुवात हो चुकी है, चूँकि अब सत्ता एक  सन्यासी संत के हाथ में है 
योगी ने संन्यास लिया हुआ है अतः उन्हें किसी चीज से मोह नहीं है, वो काम करने आये है समाज और प्रदेश को आगे ले जाने आये है, और वो करके दिखा भी रहे है 

1 ही दिन में योगी ने कई चीजें करके दिखा दी है, और ये अभी शुरुवात है, अभी 
 बहुत कुछ देखने को मिलेगा 
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: