
कुमार विश्वास उन्ही AAP नेताओं में शामिल है जो कहता था की गोवा में AAP की लहर है और पंजाब में तो AAP 100 से अधिक सीट लाएगी
गोवा में 40 में से 38 की जमानत जपत हो गयी, और पंजाब में 117 में से 30 की जमानत जपत हो गयी
और यहाँ तक की अकाली दल भी AAP से अधिक वोट लायी
इतना सबके बाबजूद AAP नेता कुमार विश्वास का घमंड उतरा नहीं है
यूपी में योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बनाये गए है, और इसके बाद AAP नेता कुमार विश्वास ने योगी के खिलाफ जमकर जहर उगला है और साफ़ कर दिया है की
हिन्दू संतों से कुमार विश्वास कितनी नफरत करता है, चूँकि योगी एक मंदिर के महंत भी हैं
कुमार विश्वास ने कहा है की, यूपी की जनता को चुनाव होते वक़्त पता होता की योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बनेगा तो बीजेपी को 325 क्या 25 सीट भी यूपी में नहीं मिलती
कुमार विश्वास ने प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ भी जहर उगला और कहा की
मोदी विकास की बात करते रहे और यूपी के विनाश के लिए योगी को मुख्यमंत्री बनवा दिया
साथ ही साथ कुमार विश्वास ने कहा की, योगी केवल मंदिर का घंटा बजा सकता है, यूपी का विकास नहीं
कर सकता
आपको बता दें की जनता को बार बार पता होता है की योगी सांसद बनेंगे
वो बार बार योगी को भारी बहुमत से सांसद बनाती रही, योगी 5 बार के सांसद रहे है, और एक और चीज
योगी ने यूपी चुनावों में 150 से भी अधिक रैलियां की, और उनकी रैलियों में अखिलेश यादव से भी अधिक लोग आते रहे, जनता को पहले से ही पता था की, बीजेपी में योगी मुख्यमंत्री के बड़े दावेदार है
और जनता ने इसी कारण वोट भी दिया
पर कुमार विश्वास जैसे लोग जो केजरीवाल जैसों के भक्त हो उनको ये सब दिखाई नहीं देता
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: