2017-18 के बजट में वित्त मंत्री अरूण जेटली ने जिन टैक्सों को नए वित्त वर्ष से लागू करने की घोषणा की थी, वह 1 अप्रैल से लागू हो जाएंगे. 31 मार्च यानी शुक्रवार को मौजूदा वित्तीय वर्ष खत्म हो जाएगा और नया वित्तीय वर्ष 1 अप्रैल से शुरू हो जाएगा.
नए वित्तीय वर्ष में प्रवेश करते ही लोगों की जिंदगी में भी परिवर्तन आएगा क्योंकि रोजमर्रा की चींजों के दामों में बदलाव हो जाएगा. ऐसे में आप ज़रूर जानना चाहेंगे कि वो कौनसी चीजें हैं जो सस्ती हो जाएंगी.
एक अप्रैल 2017 से ये वो चीजें हैं जो सस्ती हो जाएंगी.
1. 1 अप्रैल से रेल टिकट बुकिंग सस्ती हो जाएगी, क्योंकि टिकट पर लगने वाला सर्विस चार्ज कम कर दिया गया है.
2. इस वित्तीय वर्ष के शुरू होते ही लेदर का सामान भी सस्ता हो जाएगा.
3. अगर आप एक अप्रैल के बाद घर खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको इसका लाभ होगा. सरकार ने सस्ते मकान उपलब्ध कराने के इरादे से होम लोन पर लगने वाले ब्याज पर छूट का ऐलान किया था.
4. अगर आप खराब पानी की समस्या से पीडि़त हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है, अब आरओ के दाम पहले से कम हो जाएंगे.
5. इस वित्तीय वर्ष में बायोगैस के दाम भी कम होंगे.
6. इस वित्तीय वर्ष में डाक की सुविधा पहले से सस्ती होने वाली है.
0 comments: