नरेन्द्र मोदी भारत के 15वें प्रधानमंत्री हैं| जिन्हें जन शक्ति का प्रतीक माना गया है, 30 साल का रिकॉर्ड तोड़कर आज उन्होंने देश की बागडोर को अपने हाथ में लिया हुआ है| साल 2014 में हुए इंडियन इलेक्शन को लेकर हर बच्चा-बच्चा नरेन्द्र मोदी के नाम को लेकर प्रधानमंत्री के तौर पर देखनें को आतुर था|
पीएम मोदी ने देश में एक क्रांति की तरह जीत को हांसिल किया, जिसका श्रेय उनके कठिन परिश्रम और अनुभव को जाता है, पीएम मोदी के सारे काम सोचे समझे और पूरे प्लान के साथ होते है| पीएम मोदी के अन्दर एक सबसे अच्छा गुण है जिसे सबको सीखना चाहिए और वो है एक टारगेट पर फोकस करना|
एक प्रबल प्रवक्ता होने के कारण नरेन्द्र मोदी गरीबों के हित और जवानों के लिए जोश की एक खुराख है, एल लीडर में इस कला का होना आवशयक है, अगर लीडर की आवाज़ में जोश और विश्वास झलकता है तब ही टीम में काम होता है|
आपको बता दें की पीएम मोदी ने देश की रक्षा के लिए अपना घर परिवार सब कुछ छोड़ दिया था| अपनी माँ से दूर, घर का बलिदान, भाइयों के प्रेम से कोसो दूर , पत्नी के साथ शादी के बंधन से दूर या आप यूँ भी कह सकते है की पीएम मोदी को कभी प्यार नासीब ही नहीं हुआ| आज हम आपको उस शक्श का नाम बताने जा रहे है जिनसे नरेन्द्र मोदी बेहद मुहब्बत करते है और जिनके लिए वे किसी भी समय कुछ भी कर सकते है| आपको बता दें कि इनके साथ नरेन्द्र मोदी का प्यार करने का तरीका कुछ अलग ही ढंग का है जिसे कोई और दूसरा व्यक्ति कॉपी भी नहीं कर सकता है|
0 comments: