
हाल ही में कश्मीर के बुद्गम में आतंकवादी हमले की खबर आई थी जिसमें कश्मीर के पत्थरबाजों ने भारतीय सुरक्षा बलों पर पत्थर बरसा कर आतंकवादियों की मदद की थी| मुठभेड़ में 1 आतंकी और 3 पत्थरबाजों की सेना द्वारा मृत्यु हो गई|
एनकाउंटर के वक्त पत्थरबाजों आतंकवादियों को बचाने की कोशिश में लगे हुए थे| कश्मीर भारत का सबसे संवेदनशील इलाका है जहाँ आतंकवाद 3 स्तरों के आधार पर मापा जा सकता है|-
एक्टिव टेररिस्ट- वे जो जिहाद के लिए लड़ते हैं और आर्सेनल अपने साथ रखते हैं|
पैसिव टेररिस्ट- वे जो एक्टिव टेररिस्ट की हरसम्भव मदद करते हैं ख़ास तौर पर कश्मीर के पत्थरबाज़|
इंटेलेक्चुअल टेररिस्ट- वे जो समाचार स्टूडियो में बैठकर टेररिस्ट को बचाने की कोशिश करते हैं|
खबर आने के बाद यह मुद्दा चर्चा का विषय बन गया और बहुत से नेताओं ने अपने विचार सामने रखे हैं| एक न्यूज़ चैनल के वाद-विवाद में जब शबनम लोन ने पत्थरबाजों की तरफदारी की तो बीजेपी नेता संबित पात्रा ने उन्हें मुहतोड़ जवाब दिया|
0 comments: