रविवार को योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उनके साथ दो डिप्टी सीएम और 46 मंत्रियों ने भी शपथ ली. शपथ ग्रहण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह समेत कई दिग्गज नेताओं ने शिरकत की. उत्तर प्रदेश में प्रचंड जीत हासिल कर सत्ता में आई बीजेपी ने अपने इस मंत्रिमंडल में सभी जातिय समीकरणों को साधा है, जिससे साफ है कि बीजेपी ने अभी से ही अपने मिशन 2019 पर काम करना शुरू कर दिया है.
सभी को मंत्रिमंडल में दी जगह
बीजेपी ने मंत्रिमंडल में जातियों का संतुलन बनाने की पूरी कोशिश की. उन्होंने अपने परंपरागत वोटबैंक के साथ ओबीसी, दलित समुदाय के विधायकों को भी मंत्री बनाया. उत्तर प्रदेश सरकार में योगी आदित्यनाथ , दो डिप्टी सीएम समेत कुल 17 ओबीसी, 6 एससी, 7 राजपूत, 8 ब्राह्मण, 8 कायस्थ-वैश्य और 1 मुस्लिम समुदाय के व्यक्ति को मंत्री बनाया गया है.
बीजेपी ने मंत्रिमंडल में जातियों का संतुलन बनाने की पूरी कोशिश की. उन्होंने अपने परंपरागत वोटबैंक के साथ ओबीसी, दलित समुदाय के विधायकों को भी मंत्री बनाया. उत्तर प्रदेश सरकार में योगी आदित्यनाथ , दो डिप्टी सीएम समेत कुल 17 ओबीसी, 6 एससी, 7 राजपूत, 8 ब्राह्मण, 8 कायस्थ-वैश्य और 1 मुस्लिम समुदाय के व्यक्ति को मंत्री बनाया गया है.
दो डिप्टी सीएम से दो निशाने
बीजेपी सरकार ने अपने मंत्रिमंडल में दो डिप्टी सीएम बनाये हैं. केशव प्रसाद मौर्य ओबीसी जाति से आते हैं, जिससे बीजेपी ने ओबीसी जाति को खुश करने की कोशिश की है. केशव प्रसाद मौर्य बीजेपी के यूपी प्रदेश अध्यक्ष हैं, चुनावों में ऐतिहासिक जीत में उनका अहम योगदान था. वहीं दूसरे डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ब्राह्मण हैं, जिसके जरिये बीजेपी ने अपने परंपरागत वोटर ब्राह्मणों को भी खुश किया है.
बीजेपी सरकार ने अपने मंत्रिमंडल में दो डिप्टी सीएम बनाये हैं. केशव प्रसाद मौर्य ओबीसी जाति से आते हैं, जिससे बीजेपी ने ओबीसी जाति को खुश करने की कोशिश की है. केशव प्रसाद मौर्य बीजेपी के यूपी प्रदेश अध्यक्ष हैं, चुनावों में ऐतिहासिक जीत में उनका अहम योगदान था. वहीं दूसरे डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ब्राह्मण हैं, जिसके जरिये बीजेपी ने अपने परंपरागत वोटर ब्राह्मणों को भी खुश किया है.
पूर्वांचल पर विशेष ध्यान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोनों ही पूर्वांचल से आते हैं. वहीं पूर्वांचल से बीजेपी को भरपूर समर्थन मिला है, यही कारण है कि योगी के मंत्रिमंडल में पूर्वांचल से कुल 17 विधायकों को मंत्री पद दिया गया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोनों ही पूर्वांचल से आते हैं. वहीं पूर्वांचल से बीजेपी को भरपूर समर्थन मिला है, यही कारण है कि योगी के मंत्रिमंडल में पूर्वांचल से कुल 17 विधायकों को मंत्री पद दिया गया है.
ओबीसी मंत्रियों में ये बड़े चेहरे शामिल
मंत्रिमंडल में स्वामी प्रसाद मौर्य, ओमप्रकाश राजभर, धर्मपाल सिंह, मुकुट बिहारी वर्मा, नंद कुमार गुप्ता नंदी, अनुपमा जायसवाल, स्वतंत्र देव सिंह, अनिल सिंह राजभर, धर्म सिंह सैनी जैसे बड़े ओबीसी चेहरे हैं.
मंत्रिमंडल में स्वामी प्रसाद मौर्य, ओमप्रकाश राजभर, धर्मपाल सिंह, मुकुट बिहारी वर्मा, नंद कुमार गुप्ता नंदी, अनुपमा जायसवाल, स्वतंत्र देव सिंह, अनिल सिंह राजभर, धर्म सिंह सैनी जैसे बड़े ओबीसी चेहरे हैं.
6 दलित, 8 ब्राह्मण चेहरों को जगह
इस मंत्रिमंडल में रमापति शास्त्री, गुलाब देवी, सुरेश पासी जैसे दलित चेहरों को मंत्री बनाया गया है. 8 ब्राह्मण, सात राजपूत चेहरों को भी मंत्री बनाया है. वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बढ़िया बढ़त हासिल करने वाले बीजेपी ने 2 जाटों को भी मंत्री बनाया है लेकिन गुर्जर समुदाय से किसी को मंत्री नहीं बनाया गया है.
इस मंत्रिमंडल में रमापति शास्त्री, गुलाब देवी, सुरेश पासी जैसे दलित चेहरों को मंत्री बनाया गया है. 8 ब्राह्मण, सात राजपूत चेहरों को भी मंत्री बनाया है. वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बढ़िया बढ़त हासिल करने वाले बीजेपी ने 2 जाटों को भी मंत्री बनाया है लेकिन गुर्जर समुदाय से किसी को मंत्री नहीं बनाया गया है.
0 comments: