
नई दिल्ली: उत्तराखंड में बीजेपी विधायकों ने त्रिवेंद्र सिंह रावत को विधायक दल का नेता चुन लिया है. कल दोपहर तीन बजे देहरादून में शपथग्रहण समारोह है. त्रिवेंद्र सिंह अब उत्तराखंड के मुख्यमंत्री होंगे.
आपको बता दें कि त्रिवेंद्र रावत के नाम पर बीजेपी विधायकों के बीच सहमति बन गई है. कल मुख्यमंत्री के रूप में वह शपथ लेंगे. रावत को अमित शाह का पसंद बताया जा रहा है. डोईवाला सीट से उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हीरा सिंह बिष्ट को हराया है. त्रिवेंद्र रावत को संघ का करीबी और बेदाग छवि का नेता माना जाता है.
लोकसभा चुनाव में अमित शाह के साथ इन्होंने काम भी किया है. यही नहीं झारखंड विधानसभा चुनाव की जीत में महत्वपूर्ण योगदान रहा है. देहरादून के परेड ग्राउंड में शपथग्रहण की तैयारियां ज़ोर शोर से चल रही हैं. नई सरकार 18 मार्च को दोपहर तीन बजे शपथ लेगी. शपथग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह समेत कई दिग्गजों के भी मौजूद रहने की खबर है.
उत्तराखंड में विधानसभा की 70 सीट है. बीजेपी को 57 सीटों पर जीत हासिल हुई है. कांग्रेस को सिर्फ 11 सीटों पर जीत मिली है. उत्तराखंड साल 2000 में यूपी से अलग होकर अलग राज्य बना था.
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: