– आज का दिन तुला राशि के लिए कार्यरत रहेगा. आज आप समय पर हर कार्य निश्चित रूप से करेंगे. आसान और मुश्किल दोनों तरह के कार्यों को आगे बढ़ाएंगे. आपके आज किये गए कार्य आपको बहुत नजदीकी भविष्य में अच्छा लाभ करवाएंगे. आपकी स्थिति व्यवसाय में मजबूत बनेगी. कार्यभार के बावजूद आज आपका मूड शांत बना रहेगा. आप अंतर्मुखी ज्यादा रहेंगे.
– किसी प्रकार की रुकावटों से भावुक हो सकते है. भावनाओं में आ कर गलत निर्णय ले सकते है. पुराने व्यसनों से रिश्तों में टकराव हो सकता है. अपनी भावनाओं को प्रकट करने में असफल रहेंगे. इसकी वजह से आपको झूठे आरोपों का भी सामना करना पड़ सकता है. घर परिवार में निर्णय लेने में असमंजस महसूस होगी.
लव – – विवाहित जीवन में सुख और शांति रहेगी. संतान प्राप्ति का योग भी है. प्रेम प्रसंगो में अधिक सफलता की सम्भावना नहीं है. हो सके तो प्रेम प्रस्तावों को आज घोषित न करें तो बेहतर रहेगा.
– व्यवसाय और नौकरी को ले कर चिंतित होंगे. कार्य की सफलता के विषय में अधिक सोचेंगे और परेशान हो सकते हैं. हालाँकि हालात ठीक ही होंगे.
छात्रों को सावधानी से दिन व्यतीत करना होगा. षड्यंत्रों का शिकार हो सकते है. अतिरिक्त विवादों में पड़ने से बचें.
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates

0 comments: