– सिंह राशि के लोग ताकतवर हैं तथा उनका स्वामी सूर्य है. आज का दिन सिंह राशि के लिए बेहद शांतिपूर्ण रहेगा. आज आमदनी में और मुनाफे में सुधार दिखेगा. अपने जमीर की आवाज को सुन कर कार्य करें. आपके स्वप्न भी आपको शुभ संकेत दे सकते हैं. पारवारिक मामलें सुलझ जायेंगे और सामाजिक प्रतिष्ठा कायम होगी. महत्व के कार्यों को अंजाम देने में सफलता मिलेगी. कुछ व्यक्तियों से आकस्मिक मुलाकातें आनंदमय रहेंगी.
– मन की किसी बात को प्रकट करने में संकोच व् शर्म महसूस करेंगे. कोई बनी हुई बात बिगड़ जाने का मानसिक डर आपको परेशान करेगा. आलस महसूस करेंगे. लोगों के प्रति अविश्वास उत्पन्न होता रहेगा.
– प्रेम सम्बन्धो तथा वैवाहिक जीवन में ऊर्जा रहेगी और रोमांच रहेगा. आपका साथी आपसे प्रसन्न रहेगा. परिवार में और निजी रिश्तों में आपका महत्व बढ़ेगा. अविवाहितों के लिए अच्छे प्रस्ताव आ सकते हैं.
– व्यवसाय और लेन देन में लाभदायक कॉन्ट्रैक्ट्स मिल सकते हैं. व्यापार में नए अवसर मिलेंगे और लम्बे समय के लिए लाभदायी योजनाएं बनेंगी. महत्व की योजनाएं बनाने के लिए शुभ दिवस है. नौकरी में उन्नति हो सकती है. यात्रा करने का अवसर मिल सकता है.
छात्रों के लिए भी समय अच्छा है. पढाई के साथ साथ दोस्तों के साथ भी समय हंसी ख़ुशी से व्यतीत होगा.
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates

0 comments: