loading...

इंटरनेट पर लीक हुआ "फिल्म 'बाहुबली 2" का 30 सेकंड का सीन...

Image result for 'बाहुबली 2
नई दिल्ली(28 अप्रैल): कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? इस राज से आज पर्दा उठ रहा है। एस.एस. राजामौली की फिल्म 'बाहुबली 2 : द कन्क्लूज़न' आज देशभर के थिअटर्स में रिलीज़ हो गई है।
- फिल्म के 30 सेकंड के सीन के लीक होने की खबर भी आ रही है।
- हालांकि, 30 सेकंड के विज़ुअल में फिल्म से जुड़ी ऐसी कोई महत्वपूर्ण जानकारी लीक होती नज़र नहीं आ रही। हालांकि, सोशल मीडिया और इंटरनेट के इस दौर में पाइरेसी और मूवी लीक जैसी चीजों को कंट्रोल कर पाना बेहद मुश्किल भी है। यह लीक सीन शिवगामी से जुड़ा है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
- यह लीक सीन तेलुगू में है, जिसमें शिवगामी अपने मंत्रियों से महत्वपूर्ण चर्चा करती नज़र आ रही हैं। हालांकि, यह क्लिप नकली लग रही है। बताया जा रहा है कि यह एडिटेड फेक क्लिप है, जो दरअसल शिवगामी यानी रम्या कृष्णन द्वारा किए गए एक पुराने ऐड का हिस्सा है और शायद इससे उनलोगों को बेवकूफ बनाने की कोशिश की गई है, जो यह भाषा नहीं समझते।
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: