loading...

बड़ी खबर :कुपवाड़ा हमला: शहीद कैप्टन की मां बोली- मोदी ने नहीं लिया एक्शन तो मैं लूंगी बदला

Image result for शहीद कैप्टन की मां बोली-
नई दिल्ली(28 अप्रैल): जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में गुरुवार को आतंकियों ने आर्मी के एक कैंप पर हमला किया। इस हमले में सेना के तीन जवान शहीद हो गए। जिनमें एक कैप्टन और एक जेसीओ भी शामिल हैं। हमले में सुरक्षबलों ने दो आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया।
यह भी पढ़े -खास खबर :जांबाज को सलाम : इस देश की सरहद को कोई छू नहीं सकता, जब निगहबान...
- शहीद कैप्टन आयुष यादव ने आतंकियों से लड़ते हुए देश के लिए बलिदान दिया। आयुष यादव की मां ने अपने बेटे के शहीद होने पर कहा कि अगर प्रधानमंत्री इस पर कोई एक्शन नहीं लेंगे, तो मैं अपने बेटे का बदला जरूर लूंगी।
- आपको बता दें कि इससे पहले शहीद आयुष यादव के पिता ने भी सरकार से कई सवाल पूछे थे। हमले में शहीद हुए तीन हुए तीन जवानों का अंतिम संस्कार शुक्रवार को होगा।
- इससे पहले यूपी के कानुपर में रहने वाले शहीद आयुष यादव के पिता अरुण यादव ने सरकार से पूछा है कि उन्होंने तो अपना बेटा खो दिया लेकिन आखिर कब तक देश अपने बेटों को ऐसे ही खोता रहेगा। उन्होंने बताया कि आयुष उनका इकलौता बेटा था और बुधवार को ही फोन पर उन्होंने अपने बेटे से बात की थी। आयुष ने अपने पिता को घूमने के लिए श्रीनगर बुलाया था। लेकिन जब पिता ने कहा कि वहां तो बहुत पत्थरबाजी हो रही है तो इस पर आयुष हंसने लगे।
यह भी पढ़े -बड़ी खबर :भारत ने दागी अग्नि-3, कांप रहा है पाकिस्तान और चीन...
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: