
केरल के कोट्टायम जिले में नाबालिग लड़के के साथ यौन शोषण मामले में 21 साल की एक ब्यूटीशियन को गिरफ्तार किया गया है. पीड़ित युवक की मां ने युवती के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. पीड़ित युवक और युवती फेसबुक के जरिए दोस्त बने थे.
घटना कोट्टायम जिले के रामापुरम की है. पीड़ित युवक की मां ने बताया कि देर रात युवती उनके घर में जबरन घुस आई थी. जिसके बाद वह सीधे लड़के के कमरे में गई और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया. युवती की इस हरकत से लड़के के परिजन सन्न रह गए.
लड़के के परिजनों ने फौरन पुलिस को फोन कर अपने घर बुलाया. परिजनों और पुलिस के कहने पर भी वह बाहर आने को राजी नहीं हुए. वहीं दरवाजा तोड़ने पर उन्होंने आत्महत्या करने की धमकी भी दी. पुलिस ने सूझबूझ से दरवाजा तोड़ा और युवती को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने आरोपी युवती के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस ने बताया कि युवती कोच्चि की रहने वाली है और यहां बतौर ब्यूटीशियन काम करती है. दोनों की मुलाकात फेसबुक के जरिए हुई थी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. आरोपी युवती को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: