सच का है बोल बाला झूठों का है मुहं काला.देर से ही सही लेकिन सच आज देश के सामने है.कांग्रेस अगर आज सत्ता में होती तो ये सच कभी सामने नहीं आता जिस कांग्रेस ने इतने सालों तक निर्दोष साध्वी प्रज्ञा को जेल में बंद रखा और फिर पुलिस से इतनी यातनाये दिलाई आज उस कांग्रेस का मुहँ काला हुआ है.किसी ने सच ही कहा है देर से ही सही सच सामने आता है
अजमेर दरगाह बम ब्लास्ट मामले में एक बार फिर से एनआईए ने आरएसएस के इन्द्रेश कुमार, साध्वी प्रज्ञा सहित चार अन्य लोगों को क्लीन चिट दे दी है.
सोमवार को एनआईए ने कोर्ट में अपनी सप्लीमेंट्री फाइनल रिपोर्ट सब्मिट कर दी है, जिस पर कोर्ट 17 अप्रैल को अपना फैसला सुनाएगी.
एनआईए ने माना कि इन चारों के खिलाफ चार्जशीट में जांच पैंडिग रखी थी, लेकिन पूरे मामले में इनके खिलाफ कोई पुख्ता सबूत नहीं मिला है. ऐसे में इनके खिलाफ जांच आगे नहीं बढ़ाई जा सकती है. वहीं दो अन्य व्यक्तियों की मौत हो चुकी है. ऐसे में उनके खिलाफ भी जांच नहीं चल सकती है
सबसे बड़ी बात ये है इतने साल जो जेल में रह कर गुजारे है साध्वी प्रज्ञा ने उसका हिसाब कौन देगा? क्या कांग्रेस अब देश से माफ़ी मांगेगी ?
0 comments: