loading...

खास खबर :मोदी सरकार ऑपरेशन ब्लैकमनी !छत्तीसगढ़ में दो भाईयों की 36 करोड़ की संपत्त‍ि जब्त

Image result for 36 करोड़ रूपये
नई दिल्ली (4 अप्रैल): मोदी सरकार ने काले धन के कुबेरों के खिलाफ ऑपरेशन ब्लैकमनी को बड़े पैमाने पर चलाने का निर्णय लिया है। इसी वजह से देशभर में ईडी ऐसे लोगों पर कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में ईडी ने छत्तीसगढ़ के प्रमुख सचिव बाबूलाल अग्रवाल आईएएस और उसके भाईयों की 36 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति अटैच की है।

आरोप है कि बाबूलाल अग्रवाल और उसके सहयोगियों ने 13 शैल कंपनियों के जरिए करोड़ों की हेराफेरी की थी। गरीब गांववालों के नाम पर 384 खाते खुलवाए गए थे और पैसे इधर-उधर करने में शैल कंपनियों का प्रयोग किया गया था।

इन लोगों ने ये पैसा प्राइम इस्पात नाम की कंपनी में डाला जो बाबूलाल अग्रवाल के भाईयों की थी। सीबीआई ने भी बाबूलाल अग्रवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया हुआ है।
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: