
यह भी पढ़े -बड़ी खबर :ममता बनर्जी का बीजेपी को खुला चेलेंज :बोली -बंगाल को टारगेट किया तो नहीं छोड़ेंगे दिल्ली...
नई दिल्ली (28 अप्रैल): बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-3 के सफल परीक्षण के साथ ही चीन और पाकिस्तान की सेना में एक बार फिर भारत का खौफ तारी हो गया है। तमाम रडारों को चकमा देकर दुश्मन के ठिकाने को ध्वस्त करने वाली इस मिसाइलको ओडिशा के व्हीलर द्वीप (अब्दुल कलाम द्वीप) से छोड़ा गया था। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के सूत्रों के मुताबिक अग्नि-3 भारत के परमाणु हथियारों का मुख्य आधार है और जिस मिसाइल का परीक्षण किया गया, उसे जखीरे से निरुद्देश्यता से चुना गया था। अग्नि-3 की मारक क्षमता 3,000 किलोमीटर से 5,000 किलोमीटर है और यह 1.5 टन वजनी पारंपरिक और परमाणु विस्फोटक ले जाने में सक्षम है।
यह भी पढ़े -शहीद कैप्टन के पिता ने सरकार पर उठाये सवाल :बोले -कब तक देश खोता रहेगा बेटा...
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: