
कोलकाता (27 अप्रैल): तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर पलटवार किया है। ममता बनर्जी ने कहा कि वे बंगाल को टारगेट करेंगे तो तृणमूल आने वाले दिनों में दिल्ली को टारगेट करेगी। हम असम, झारखंड में संगठन तैयार कर रहे हैं और जरुरत पड़ी तो गुजरात, यूपी सभी जगह पार्टी का संगठन बनाएंगे और दिल्ली में अपनी दखल बढ़ाएंगे। बनर्जी ने कहा कि केंद्रीय एजेंसियों का भय दिखाने से बंगाल नहीं डरने वाला और अगर हमें गाली दी गई तो हम खाली करने का भी माद्दा रखते हैं।
ममता बनर्जी ने अलीपुरद्वार में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम राम और हनुमान के नाम पर बीजेपी की तरह दिखावा नहीं करते, बल्कि दिल से धर्म मानते हैं। वे दिल्ली से राम लेकर आए जबकि हमारे यहां सभी देवी, देवताओं की पूजा होती है, यहां कई प्रसिद्ध मंदिर हैं और तीर्थ स्थान भी हैं, लेकिन हम कभी दिखावा नहीं करते। बीजेपी समाज में मेलजोल नहीं, बल्कि विभेद को बढ़ावा दे रही है। बंगाल के लोग सांप्रदायिक शक्तियों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे। अगर भाजपा को मौका दिया तो वे बंगाल का सम्मान, सांस्कृतिक विरासत सभी नष्ट कर चले जाएंगे। बाहरी लोगों को बंगाल में लाकर यहां माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है।
यह भी पढ़े -शहीद कैप्टन के पिता ने सरकार पर उठाये सवाल :बोले -कब तक देश खोता रहेगा बेटा...
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: