loading...

"मेरे पर 5 रुपए खर्च करने की ताकत नहीं है", ये कहने वाले केजरीवाल ने रामजेठ मालानी को दिए 4 करोड़




अक्सर दैनिक भारत के पाठक कहते है की दैनिक भारत जब भी केजरीवाल पर कोई खबर लिखता है तो भाषा बहुत कड़क होती है
मित्रों हम भी समझते है, पर केजरीवाल की हरकतें ही ऐसी है की हम ही जानते हैं की हम खुद पर कैसे कण्ट्रोल करते है, ये हमारे देश की जनता को लूटने वाला कीड़ा है 

देखिए दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता ने केजरीवाल पर क्या खुलासा किया है, और ये जो कागज है वो स्वयं दिल्ली सरकार ने ही उपराज्यपाल को दिए है, बता दें की उपराज्यपाल ने खर्चों का हिसाब माँगा था, इन कागजों पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के बाकायदा साइन भी हैं 


आप इतना तो जानते ही होंगे की, वित्त मंत्री अरुण जेटली ने केजरीवाल के खिलाफ मानहानि का केस किया हुआ है, चूँकि केजरीवाल ने बिना सबूत उनके खिलाफ अंट शंट बातें कही थी 

ये केस केजरीवाल पर किया गया है, केजरीवाल का ये निजी केस है 
इस केस के लिए केजरीवाल ने वकील रामजेठ मालानी को HIRE किया और रामजेठ मालानी को केजरीवाल ने इस केस के लिए 4 करोड़ रुपए का भुगतान भी किया है 

केस केजरीवाल का निजी है पर भुगतान वो भी 4 करोड़ का दिल्ली के सरकारी खाजने से किया गया है 
यानि गाली गलौज, दूसरों का अपमान केजरीवाल करे 
और उसके केस के लिए पैसा दिल्ली की जनता भरे, टैक्स देने वाले भरे 

आपको यहाँ बता दिन चाहते है की ये वही केजरीवाल है जिसने प्रधानमंत्री मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा था की मोदी जी काम नहीं करने देते, मेरे पास तो 5 रुपए का पेन खरीदने की ताकत नहीं 

इस शख्स के पास 5 रुपए का पेन खरीदने की ताकत तो नहीं है पर 4 करोड़ रुपए अपने निजी केस में देने की ताकत है, बहुत ही घृणित नेता है केजरीवाल 
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: