प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जुलाई में प्रस्तावित अपने इजराइल दौरे में कई बड़े समझौतों पर हस्ताक्षर कर सकते हैं. यात्रा के दौरान इजराइल से मिसाइल ड्रोन भारत आने को तैयार होगा, ये ड्रोन सीमा पार से होने वाले हमलों को रोकने में सक्षम होंगी. इस दौरे पर भारत और इजराइल के बीच 40 करोड़ अमेरिकी डॉलर की डील हो सकती है.
इकनॉमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक, इजराइल दौरे पर जिस मिसाइल को लेकर समझौता होना है वह इजराइल में लगभग तैयार है. यह हेरॉन टीपी सशस्त्र ड्रोन मिसाइल दुश्मन को ढूंढकर उसे खत्म करने में सक्षम है. साथ ही इस ड्रोन को जमीन से हवा में मार करने में महारथ हासिल है.
ध्यान देने वाली बात ये है कि कांग्रेस से ये सब नहीं हुआ लेकिन मोदी ने ये कर दिखाया भारत की इजराइल से मित्रता पुरानी है लेकिन कांग्रेस ने कभी भी इसे सिरियस होके नहीं लिया लेकिन मोदी जानते है कि इजराइल से भारत की दोस्ती और गेहरी होनी चाहिए इसलिए ही मोदी इस निति को आगे लेकर जा रहे हैं.
फरवरी में बंगलुरु में हुए एयर-शो में इजराइल ने हेरॉन टीपी ड्रोन को प्रदर्शित किया था, जिसके बाद सितंबर 2015 में इसकी खरीद को लेकर रक्षा मंत्रालय की मंजूरी मिली. 2012 में भी यूपीए सरकार के दौरान इस प्रकार का प्रस्ताव आया था, लेकिन जब राजनीतिक समर्थन ना मिल पाने के कारण यह पास नहीं हो पाया था.
मोदी सरकार की ये बड़ी कामयाबी होगी और एक बात मोदी पहले भारतीय प्रधानमंत्री होंगे जो इजराइल जाएंगे लेकिन उसके दुश्मन देश फिलिस्तान नहीं जबकि पहले के भारतीय प्रधानमंत्री फिलिस्तान जाने से कभी नहीं चुकते थे.
0 comments: