तीन तलाक के खिलाफ एक बार फिर मुस्लिम महिला ने बजाया बिगुल और हो गया उसके बाद वो जो कभी किसी ने नहीं सोचा था.आपकी जानकारी के लिए हम बता दें की अब मुस्लिम महिलाओं में तीन तलाक को लेकर आवाज और बुलुंद होती जा रही है.बीजेपी और आरएसएस की तरफ से जिस तरह से सहयोग मुस्लिम महिलाओं को मिल रहा है ,उससे मुस्लिम महिलाओं का हौशला काफी बड चूका है.
बिजनौर की एक पीड़ित महिला ने पति के तलाक से परेशान होकर हिंदू धर्म अपना लिया है।और साथ ही अपने पति को खरी खोटी भी सुनाई. महिला ने साथ ही पीएम मोदी से मदद की गुहार लगाई है।
गुरुवार को मुजफ्फरनगर में करीब 25 पीड़ित महिलाओं ने डीएम से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है। जिस मुस्लिम महिला ने तलाक के बाद हिन्दू धर्म अपनाया है उस मुस्लिम महिला को कतर से पति ने फोन पर दिया था तलाक ट्रिपल तलाक.
पीड़िता का कहना है कि उसने बीजेपी को वोट दिया, अब पीएम को अपना वादा पूरा करना चाहिए। बिजनौर निवासी महिला अरीबा खान के मुताबिक उसकी शादी 11 अप्रैल 2012 को नहटौर में महमूद इशहाक के साथ हुई थी। उसका पति खाड़ी देश कतर में सिविल इंजिनियर है।
शादी के बाद से ससुराल में उसको परेशान किया जाने लगा। एक साल बाद उसके एक बेटी हुई।अरीबा के पिता जावेद खान और मां रूबीना भी पीएम से मदद की उम्मीद कर रहे हैं।
बीजेपी ने सबसे पहले ये तीन तलाक का मुद्दा उठाया था और उसी वजह से ये मुद्दा कोर्ट तक जा पहुंचा है और अब बीजेपी सरकार के टुकड़े करने की धमकी तक कुछ मौलाना दे चुके हैं इस मुद्दे की वजह से.
0 comments: