गुजरात सरकार ने कल विधानसभा में गौरक्षा के लिए एक बेहद मजबूत कानून पारित कर दिया है
जल्द ही ये कानून लागू भी कर दिया जायेगा, इस मौके पर गुजरात के मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधा है और कहा है की, "जिन्हें आपत्ति हो वो आपत्ति करते रहे, गाय भारत की संस्कृति, और संस्कृति की रक्षा हमे ही करना है"
बता दें की कल विधानसभा में सरकार ने बिल पास किया
जिसमे गौहत्या पर 10 साल से उम्रकैद तक की सजा का प्रावधान है, साथ ही कोई भी शख्स शाम 5 बजे से सुबह 8 बजे तक जानवरों का ट्रांसपोर्ट भी नहीं कर सकेगा, यानि जानवरो को एक जगह से दूसरे जगह ले जाना है तो दिन में ही ऐसा संभव है
और इसके अलावा भी गौरक्षा कानून में कई नियम है
पर कल कांग्रेस ने इस कानून का विधानसभा में विरोध किया, और कांग्रेस के विधायकों ने गौरक्षा कानून के विरोध में सदन से ही वाकआउट कर दिया
कांग्रेस दल के नेता शक्तिसिंह गोहिल ने गौरक्षा कानून का विरोध किया, और गौमांस खाने को निजी अधिकार तक बता दिया
अब इसी के जवाब में मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने कहा की, "गाय हमारे देश की संस्कृति का अहम् हिस्सा है, और संस्कृति की रक्षा करना भारतीय होने के नाते हमारा ही काम है
हमारी संस्कृति की रक्षा कोई और नहीं करेगा, और संस्कृति की रक्षा के लिए हमने गौरक्षा पर एक मजबूत कानून बनाया है, जिसे इस कानून से आपत्ति हो वो आपत्ति करता रहे, हम खुश है
और इस कानून का सख्ती से पालन किया जायेगा"
0 comments: