भारत का कानून और संविधान तो है ही दोमुहा ये तो सब जानते है
कोर्ट भी दही हांड़ी, जलीकट्टू, होली दीपावली पर फैसला करती है, पर तीन तलाक, अयोध्या पर कोर्ट के हाथ पैर फूल जाते है
पर इसके अलावा अगर आप हिन्दू समाज को ध्यान से देखें, तो हिन्दू समाज खुद ही सबसे बड़ा दोषी है
हिन्दू समाज को तो अपमान की जिंदगी जीने की आदत सी है
गुलाम मानसिकता से आजतक ऊपर नहीं आया है
अब लोग कह रहे है की कमलेश तिवारी पर रासुका लगाया गया तो प्रशांत भूषण पर क्यों नहीं लगाया जा रहा
ये बात सच है, कमलेश तिवारी पर 2 दिन में रासुका लग गया था, पर प्रशांत भूषण तो अभी तक गिरफ्तार भी नहीं किया गया, और न ही किया जायेगा
इसके कई कारण है, पर ये भी एक मुख्य कारण है की
कमलेश तिवारी के खिलाफ सड़कों पर न केवल यूपी बल्कि बंगाल और केरल तक में मुस्लमान निकल गए थे
कमलेश तिवारी के सर पर फतवा दिया जा रहा था, सड़क पर मुसलमानो ने कई जगह दंगे भी किये
पर हिन्दू तो प्रशांत भूषण पर सिर्फ सोशल मीडिया पर चींख रहा है, जी हां
कोई सड़क पर निकलकर विरोध थोड़ी कर रहा है, इसलिए कानून के कान में जूं नहीं रेंग रहा, एहि कारण है की कमलेश तिवारी पर जहाँ रासुका लगा वहीँ प्रशांत भूषण मजे से घूम रहा है
2 दिन हिन्दू सोशल मीडिया पर चींखेंगे, और हमेशा की तरह सब निर्मल हो जायेगा
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates

0 comments: