यूपी के जौनपुर से सिकरारा पुलिस स्टेशन क्षेत्र में रविवार सुबह एक हिंदू लड़के और मुस्लिम लड़की के शव पेड़ से लटके देखकर गाँव में सनसनी का माहौल पैदा हो गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार लड़के की उम्र 16 और लड़की की उम्र 15 साल है. पुलिस को शक है कि दोनों के बीच प्रेम संबंध था और उन्होंने इसलिए आत्महत्या कर ली, क्योंकि उनके परिवार ने इस रिश्ते को कबूल नहीं करेंगे.
पुलिस ने बताया कि दोनों दौदौली गांव के रहने वाले थे और एक ही मोहल्ले में रहते थे. लड़का 11वीं का छात्र था और लड़की 9वीं में पढ़ती थी. पुलिस के मुताबिक दोनों 6 महीने पहले घर से भाग गए थे, लेकिन उनके परिवार वालों ने उन्हें खोज लिया और वापस ले आए.
सिकरारा के थाना इंचार्ज अरविंद कुमार पांडे ने बताया, एेसा लगता है कि दोनों शनिवार रात को घर से भागे, लेकिन उनके परिवार वालों इसकी खबर तब मिली, जब उनके शव गांव के क्रबिस्तान के पेड़ से लटके पाए गए. पुलिस ने बताया कि पहली नजर में यह आत्महत्या का मामला नजर आता है.
शवों को पोस्ट मॉर्टम में लिए भेज दिया गया है. पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाईड नोट नहीं मिला है. पांडे ने कहा कि दोनों के परिवार प्रेम संबंध को लेकर कुछ नहीं कह रहे हैं, लेकिन इस घटना के पीछे वही कारण नजर आता है.
बता दें कि अगस्त 2016 में फरीदाबाद में भी एेसा ही मामला सामने आया था. यहां घर से भागे प्रेमी युगल ने दिल्ली अहमदाबाद रेल मार्ग पर अजमेर जिले के परासिया गांव के निकट ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली थी. उनके परिवार वालों ने भी पुलिस थाणे में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. लेकिन उस केस में भी शवों के पास से किसी तरह का कोई सुसाईड नोट नहीं मिला था.
कुल मिलाकर समाज में हर व्यक्ति को जागरूक होना होगा और अपने बच्चों को आजादी के साथ साथ उन्हें नैतिक शिक्षा देकर उनके अधिकार भी याद दिलाये जाएँ. बच्चों पर पूरा ध्यान रखा जाए की वह क्या कर रहे हैं. आँखे मूँद कर उन पर विश्वास न करे. बच्चों को अच्छे संस्कार देकर एक स्वच्छ और विचारवान समाज बनाने में योगदान दे. ताकि उनके बच्चों को इस तरह के अंजाम न भुगतने पड़े.
0 comments: