loading...

ब्रेकिंग : अफगानिस्तान से पाकिस्तान पर बड़ा हमला, दाग़ी ताबड़तोड़ मिसाइल मचा हाहाकार !!

Image result for missile attack

अफगानिस्तान की तरफ से पाकिस्तान-अफगान सीमा पर कुर्रम एजेंसी में दागी गईं 4 मिसाइलें !

जैसा की सब जानते हैं आजकल पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच सब कुछ सही नहीं चल रहा.पाक-अफगान के बीच मनमुटाव उस समय और ज्यादा बड गया जब अफगानिस्तान की तरफ से एक के बाद एक चार मिसाइल पाकिस्तान की तरफ दागी गयी.

पाकिस्तान न्यूज़ एजेंसी से मिली जानकारी के अनुसार इस हमले के बाद इलाके में तनाव पैदा हो गया, हालांकि इससे किसी प्रकार का ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है.पाकिस्तान के अखबर ‘द डान’ के मुताबिक एक मिसाइल शिंगक क्षेत्र की एक दुकान में दागी गई, वहीं दूसरी मिसाइल मस्जिद के उपर दागी गयी थी जो बिल्कुल मस्जिद के पास आके गिरी दो मिसाइल काचीन के कब्रिस्तान के पास गिरीं।

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच शुरू से ही तनावपूर्ण रिश्ते हैं। दोनों ही तरफ के अधिकारी आतंकवादी गतिविधियों को लेकर एक-दूसरे पर आरोप लगाते रहे हैं। अफगानिस्तान से पाकिस्तान की बॉर्डर क्रॉसिंग, सिंध की लाल शाहबाज कलंदर दरगाह पर हुए आत्मघाती हमले के बाद सील कर दी गई। ये हाल ही के हमलों में देश का सबसे घातक हमला था।

पाकिस्तान के सैन्य नेतृत्व ने दावा किया गया है की ये हमला अफगानिस्तान में सक्रिय आतंकवादियों की तरफ से हमले किए गए। हालांकि दोनों देशों के बीच तोरखम में व्यापार फिर से शुरू हो गया है, वहीं कुर्रम एजेंसी के खारलाची इलाके में सीमा 16 फरवरी, 2017 से बंद है।सबसे बड़ी बात जो इस घटना से निकल कर सामने आई है उससे तो यही लगता है की आने वाले समय में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच रिश्ते और तनावपूर्ण हो सकते हैं.

पाकिस्तान भारत और अफगानिस्तान के बीच बदती नजदीकियों की वजह से भी परेशान है और कई बार तो भारत के ऊपर आरोप भी लगा चूका है कि भारत की ख़ुफ़िया एजेंसी रॉ अफगानिस्तान में पाकिस्तान के खिलाफ मोर्चा लिए बैठी हुई है.
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: