
शादी के बाद जाधव का जम्मू आना-जाना लगा रहता था।
जम्मू। पाकिस्तान में फांसी की सजा पाए भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव की रिहाई की मांग जम्मू में जोरशोर से उठ रही है। दरअसल, जाधव का जम्मू से सीधा नाता है। करीब दो दशक पहले जाधव की शादी बारामुला (कश्मीर) से आतंकवाद के चलते पलायन कर जम्मू के सैनिक कॉलोनी में आकर बसे वायुसेना के पूर्व अधिकारी नरेंद्र सिंह बाली की बेटी नीना से हुई थी।
जाधव एनडीए में नरेंद्र सिंह बाली के बड़े बेटे नवनीत बाली के सहपाठी थे। नेवी में युवा अधिकारी के रूप में शामिल हुए दोनों की दोस्ती बाद में रिश्तेदारी में बदल गई। जाधव जम्मू में बरात लेकर आए थे। शादी के बाद जाधव का जम्मू आना-जाना लगा रहता था।
इसलिए वह कश्मीर में पाकिस्तान की शह पर जारी आतंकवाद और पलायन हुए लोगों के दर्द को भलीभांति महसूस करते थे। जाधव का जम्मू आने का सिलसिला करीब बारह साल पहले बंद हुआ जब उनके ससुर नरेंद्र सिंह बाली के निधन के बाद परिजन घर बेचकर दिल्ली चले गए।
जम्मू में रह रहे जाधव की पत्नी नीना के मौसेरे भाई अरुण छिब्बर ने पाकिस्तान के जासूसी के आरोपों को निराधार बताया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को मजबूर किया जाए कि वह जाधव को रिहा करे। केंद्र सरकार को इस मामले में पाकिस्तान के प्रति सख्ती दिखानी चाहिए।
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: