
नई दिल्ली: पुणे सुपरजॉंइट के खिलाफ 102 रनों की शानदार पारी खेलकर सीजन 10 के पहले शतकवीर बने संजू सैमसन बेहतरीन बल्लेबाज के साथ-साथ एक शानदार फील्डर भी हैं. इसका नमूना दिल्ली और केकेआर के बीच खेले गए मैच में देखने को मिला.
यह भी पढ़े -IPL 2017 :कोहली और वाटसन के बीच बढ़ी तनातनी, अगले मैच आरसीबी दिखा सकती बाहर का रास्ता #IPL10
फिरोजशाह कोटला मैदान पर दिल्ली की टीम केकेआर से भले ही हार गई हो, लेकिन संजू सैमसन ने अपने लाजबाव फील्डिंग से सबका दिल जीत लिया.
दरअसल, 169 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की टीम को आखिरी ओवरों में 11 गेंदों में जीत के लिए 15 रनों की दरकार थी. क्रिज पर केकेआर के धुरंधर खिलाड़ी मनीष पांडे मौजूद थे. पारी का 19वां ओवर डालने आए क्रिस मॉरिश की दूसरी गेंद पर मनीष पांडे ने एक जोरदार शॉट जड़ा. गेंद को देखकर ऐसा लगा की यह सीधे स्टेडियम में जाकर गिरेगी, लेकिन गेंद की दूरी छोटी पड़ गई.
संजू बॉउंड्री रोप के बगल में फील्डिंग कर रहे थे. अपनी ओर गेंद आते देख संजू को लगा कि वे इस कैच को लपक सकते हैं. संजू ने ‘सुपरमैन’ अंदाज में हवा में छलांग लगाते हुए एक शानदार प्रयास किया, लेकिन संजू कैच लपकने में सफल नहीं हो पाए. संजू के इस प्रयास को को देखकर मैदान पर मौजूद सभी साथी खिलाड़ी ने ताली बजाकर उनकी तारीफ की. संजू के इस प्रयास ने टीम के जरूरी पांच रन बचाए, लेकिन संजू का यह प्रयास टीम को जीत नहीं दिला पाया.
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: