# संबंध हर मर्द औरत की ज़रूरत है लेकिन ऐसा अक्सर होता है कि मर्द तो संबंध का आनंद लेते हैं लेकिन औरतें संबंध के नाम से डरती हैं। संबंध को लेकर महिलाओं के मन में जो भ्रम हैं उनकी वजह से वो संबंध से दूर भागती रहती हैं।
# जिनके प्रमुख कारणों में संभोग के दौरान दर्द का होना है। इस दर्द से निजात पाकर ही आप संबंध संबंधों का आनंद ले सकते हैं। संभोग के दौरान होने वाले दर्द को मेडिकल की भाषा में दाईस्पेरेनिया कहते हैं। यह ऐसा दर्द है जो एक बार होने पर बार-बार हो सकता है।
सलिए संबंध के दौरान रोती हैं लड़कियां –
# पहली बार संबंध के समय होने वाले दर्द का मुख्य कारण योनि का टाइट होना है। ऐसा अक्सर तब होता है जब योनि की मांसपेशियां खींच जाती हैं और उनमें सूजन आ जाती है। ऐसी स्थिति में महिला को काफी दर्द होता है।
# इसके अलावा, योनि में किसी भी तरह का इंफेक्शन भी संभोग के समय दर्द का कारण हो सकता है। यदि आपको भी संभोग के दौरान दर्द होता है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। संभोग के दौरान होने वाले दर्द के मनोवैज्ञानिक कारण भी हैं।
0 comments: