
नई दिल्ली(13 मई): कई ऐसे भारतीय क्रिकेटर्स हैं जिनकी वाइफ किसी एक्ट्रेस से कम नहीं हैं। वे अपने हॉट अंदाज और खूबसूरती के लिए काफी फेमस भी हैं। इनमें से एक हैं क्रिकेटर मनोज तिवारी की पत्नी सुष्मिता रॉय।
यह भी पढ़े -बड़ी खबर :कपिल मिश्रा के खिलाफ "आप" विधायक संजीव झा

@ सुष्मिता की खूबसूरती के आग कई एक्ट्रेस भी फेल हैं। सोशल मीडिया पर कई ऐसे लोग हैं जो मानते हैं इंडियन क्रिकेट टीम के प्लेयर्स की पत्नियों में सुष्मिता ही सबसे खूबसूरत हैं।

यह भी पढ़े -IPL 2017 :दिल्ली ने बढ़ाई पुणे की मुश्किलें, रोमांचक मैच में 7 रन से दी मात #IPL10
@ आईपीएल 10 में राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स से खेल रहे मनोज तिवारी को शायद ही कोई क्रिकेट फैन न जानता हो। आपको बता दें कि मनोज तिवारी की पत्नी भी कम पॉपुलर नहीं है। गजब की खूबसूरती और सोशल मीडिया पर अपने ग्लैमरस अंदाज के कारण उनकी बीवी सुष्मिता रॉय ने बॉलीवुड हिरोइनों सी पॉपुलैरिटी हासिल कर रखी है।

@ सुष्मिता रॉय अपने पति मनोज तिवारी सोशल के कारण कम, बल्कि मीडिया पर अपने ग्लैमरस और बिंदास लुक और स्टाइल के कारण चर्चाओं में रहती हैं।

@ सुष्मिता अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जब तक अपनी बेहद खूबसूरत तस्वीरें अपलोड करती ही रहती हैं। इन तस्वीरों के दीवानों की कोई कमी नहीं है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इन पिक्स पर हजारों की संख्या में लाइक्स और कमेंट्स आते हैं।
यह भी पढ़े -जानिए :शनिदेव को सरसों के तेल चढ़ाने के पीछें क्या है पौराणिक कथा...
@ सुष्मिता रॉय और मनोज तिवारी की लव स्टोरी भी कमाल की है। दरअसल ये दोनों बचपन के दोस्त रहे हैं। फिर जवान होते होते इन दोनों की दोस्ती न जाने कब मोहब्बत में बदल गई।

@ साल 2013, जुलाई महीने मे मनोज और सुष्मिता ने धूमधाम से शादी कर ली। शादी के बाद से लेकर अब तक सुष्मिता और मनोज की लव स्टोरी की तमाम तस्वीरें सुष्मिता के सोशल मीडिया अकांउट पर देखने को मिलती ही रहती हैं।
@ आजकल सुष्मिता IPL 10 के उस सभी मैचेस को देखने पहुंचती हैं, जिनमें उनके पति मनोज की टीम राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स खेल रही होती है।
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: