loading...

अभी -अभी :J&K में लेफ्टिनेंट की हत्या: जेटली बोले- बदला लेंगे...

Image result for जेटली बोले
नई दिल्ली(10 मई): दक्षिण कश्मीर के शोपियां में सेना के एक लेफ्टिनेंट की हत्या कर दी गई। उनके शरीर पर गोलियों के निशान हैं। इस पूरे मामले में बयान देते हुए केंद्रीय रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि यह एक कायरतापूर्ण और नृशंस हरकत है। लेफ्टिनेंट उमर फयाज एक शानदार स्पोर्ट्समैन थे और उनकी शहादत घाटी से आतंकियों को खत्म करने की देश की प्रतिबद्धता को मजबूत करेगी।
# जानकारी के अनुसार शहीद हुए लेफ्टिनेंट उमर फयाज का मंगलवार को अपहरण हुआ था। उमर आर्मी में डॉक्टर थे और शोपियां के ही रहने वाले थे। बताया जा रहा है कि फयाज मंगलवार को एक शादी में शामिल होने गए थे जिसके बाद उनका अपहरण कर लिया गया था।
# उनका शव मिलने के बाद सेना ने जांच शुरू कर दी है।

loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: