loading...

रोज पिये पालक का जूस - इन बीमारियों से रहेंगे हमेशा दूर...

Image result for पालक का जूस

# पालक की पत्त‍ियों में कई पोषक तत्व पाए जाते हैं। इसमें मिनरल्स, विटामिन और दूसरे कई न्यूट्रीएंट्स भरपूर मात्रा में पाए जाते है। अगर पालक का पूरा फायदा चाहिए तो पालक का जूस पीना सबसे ज्यादा फायदेमंद होता है।
यह भी पढ़े ➩ जानिए शास्त्रों के अनुसार कब बनाएं शारीरिक संबंध....
➩ सगाई के बाद भूलकर भी ना बताए अपने पार्टनर को ये 5 बातें...
➩ जानिए :शनिवार की रात का महिलाएं क्यों करती है बेसब्री से इंतजार...

# पालक के जूस में विटामिन ए, सी, ई, के और बी कॉम्प्लेक्स अच्छी मात्रा में पाया जाता है। इसके अलावा इसमें मैगनीज, कैरोटीन, आयरन, आयोडीन, कैल्शियम, मैग्नीशियम, पोटैशियम, सोडियम, फॉस्फोरस और आवश्यक अमीनो एसिड भी पाए जाते हैं।

Image result for पालक का जूस

ये हैं वो कारण जिसकी वजह से दी जाती है पालक का जूस पीने की सलाह -

# पालक में मौजूद कैरोटीन और क्लोरोफिल कैंसर से बचाव में सहायक हैं। इसके अलावा ये आंखों की रोशनी के लिए भी अच्छा है। पाचन क्रिया को दुरुस्त रखने के लिए भी पालक का जूस पीने की सलाह दी जाती है।
# ये शरीर के विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने में मददगार है. इसके अलावा अगर आपको कब्ज की समस्या है तो भी पालक का जूस आपके लिए फायदेमंद रहेगा।

# पालक में विटामिन के की अच्छी मात्रा होती है. ऐसे में पालक का जूस पीने से हड्ड‍ियां मजबूत होती हैं।


# अगर आपको त्वचा से जुड़ी कोई समस्या है तो पालक का जूस पीना आपके लिए फायदेमंद रहेगा. पालक का जूस पीने से त्वचा निखरी और जवान बनी रहती है.ये बालों के लिए भी अच्छा है।

# गर्भवती महिलाओं को भी पालक का जूस पीने की सलाह दी जाती है. पालक का जूस पीने से गर्भवती महिला के शरीर में आयरन की कमी नहीं होती है.
यह भी पढ़े ➩ गर्मीयो के दिनों शारीरिक सम्बन्ध बनाने का मजा तो बाथरूम में ही है...
➩ जानिए : ब्रा पहनने के तरीके से की आज क्या चाहती है आपकी पार्टनर...
➩ पार्टनर की इन सब मजबूरियों को ना दें "नफरत" का नाम...
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: