loading...

जानिए :माँ सरस्वती को प्रसन्न करने के ये आसान उपाय...

Image result for महासरस्वती

# सरस्वती माँ अज्ञान रुपी तिमिर को हर कर तीव्र बुद्धि और एकाग्रता प्रदान करने वाली देवी माँ है।  सरस्वती माँ की सच्चे मन से पूजा आराधना कर उन्हें प्रसन्न किया जा सकता है।  अगर आपके ऊपर सरस्वती माँ की कृपा है तो धन दौलत सब आसानी से प्राप्त किये जा सकते है. बुद्धि अगर आपकी तीव्र है तो दुनिया में कुछ भी असंभव नहीं है आपके लिए करना।

यह भी पढ़े ➩ श्री खाटू श्याम जी प्रमुख त्यौहार व उत्सव...
➩  श्री खाटूश्यामजी के प्रिय प्रसाद भोग...
➩  श्री खाटूश्यामजी की पूजन विधि...

# अपने बच्चो में आप सरस्वती माँ की पूजा करने की आदत डाले जिससे उन्हें जीवन में कभी कोई दिक्कत न आये क्योंकि जिसके पास अच्छा दिमाग है वो कोई भी काम आसानी से कर सकता है !


# बसंत पंचमी के दिन सफ़ेद पलाश के फूल केसर के साथ चांदी की डिब्बी में रखे.ऐसा करने से घर में हमेशा बरकत बानी रहेगी !
Image result for महासरस्वती
# केसर मिलकर मीठे चावल बनाये और माँ सरस्वती को चढ़ाये.और स्टेशनरी का दान करे.माँ सरस्वती की कृपा हमेशा बानी रहेगी !
# बसन्त पंचमी के दिन केसरिया खीर बनाये और सात कन्याओ को बुलाकर खिलाये.ऐसा करने से माँ सरस्वती का आशीर्वाद प्राप्त होता है !
# पीली कौड़ी का पूजन कर के अपने पर्स में रखे.और कुछ पीली कौड़िया पूजा के स्थान पर रख दे.ऐसा करने से धन और बुद्धि की कमी नहीं होगी !
# पीले रंग माता को चढ़ाये और पीली वस्तुओ का दान दे.साथ ही ब्राम्ही का सेवा करे.इससे याददाश्त बढ़ती है !
Image result for महासरस्वती

# स्वच्छ कपडे पहनकर और एक दीपक जलाकर ये मंत्र ७ बार ये मंत्र पढ़ने से सरस्वती माँ का हाथ हमेशा आपके सर पर रहेगा। अगर परीक्षा है तो ख़ास तोर से ये मंत्र पढ़कर की परीक्षा देने जाए।  फल अच्छा ही आएगा !

" ॐ श्री सरस्वती शुक्लवर्णां सस्मितां सुमनोहराम् !
कोटिचंद्रप्रभामुष्टपुष्टश्रीयुक्तविग्रहाम् !!
वह्निशुद्धां शुकाधानां वीणापुस्तकमधारिणीम् !
रत्नसारेन्द्रनिर्माणनवभूषणभूषिताम् !!
सुपूजितां सुरगणैब्रह्मविष्णुशिवादिभि: !
वन्दे भक्तया वन्दिता च मुनीन्द्रमनुमानवै: !!
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: