loading...

इस दिशा में लगाएं पंचमुखी हनुमान जी की तस्वीर - धनवान होगे आप

Image result for हनुमान जी
# वास्तुशास्त्र में ऐसी चीजें बताई गई हैं जिन्हें घर में रखने से पैसों से संबंधित चिंताओं से छुटकारा पाया जा सकता है और धन-समृद्धि की प्राप्ति होती है। आप भी इन उपायों को अपनाकर धन से संबंधी परेशानियों से छुटकारा पा सकते हैं 
# घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा में पंचमुखी हनुमान जी की प्रतिमा या तस्वीर लगाकर नित्य पूजा करने से बरकत होती है।
# मिट्टी का छोटा घड़ा या सुराही को पानी से भर कर घर की उत्तर दिशा में रखने से पैसों की तंगी नहीं होती। इन्हें खाली न रहने दें, जल के समाप्त होने पर दोबारा भर दें।
Image result for हनुमान जी
# घर में वास्तुदोष होने के कारण भी धन की तंगी रहती है। इसलिए वास्तुदोष को दूर करने के लिए घर में वास्तु भगवान की प्रतिमा या तस्वीर रखने से लाभ होता है, साथ ही धन की तंगी से भी छुटकारा मिलता है।
# घर के मुख्य द्वार में लक्ष्मी माता और भगवान कुबेर या स्वास्तिक के चिन्ह की तस्वीर लगाने से धन का अभाव नहीं होता।
Image result for हनुमान जी
# घर के उस स्थान में जहां पारिवारिक सदस्य अधिक समय व्यतीत करते हों वहां चांदी, पीतल या तांबे का पिरामिड रखने से आय के साधनों में बढ़ौतरी होती है और पैसों की कमी नहीं होती।
 
# घर से संबंधित कठिनाईयों से छुटकारा पाने के लिए धातु से निर्मित कछुआ और मछली रखना शुभ माना जाता है। ऐसा करने से घर में धन का आगमन होता है और बरकत बनी रहती है।
यह भी पढ़े  ➩ भगवान शिवजी की पूजा करने से दूर होगा मंगल दोष...
 ➩ श्री खाटू श्याम जी पूरी कहानी...
 ➩ 
श्री खाटू श्याम जी प्रमुख त्यौहार व उत्सव...
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: