loading...

हनुमान जी के चमत्कारी उपाय - चुटकी में दूर होगी आपकी समस्याये...


Image result for हनुमान जी

# हनुमान जी की साधना अति सरल एवं सुगम है चूंकि वह बाल ब्रह्मचारी थे इसलिए इनकी साधना करते समय ब्रह्मचारी व्रत अवश्य लेना चाहिए।

यह भी पढ़े ➩ जानिए :कैसे बचे माँ लक्ष्मी की बहन अलक्ष्मी के प्रकोप से ? ➩ श्री खाटूश्याम बाबा के स्त्रोत... ➩ शीश के दानी श्री खाटूश्यामजी का संक्षिप्त जीवन परिचय..

# सदाचारी रहना चाहिए। मंगलवार शुक्ल पक्ष इनकी आराधना के लिए विशेष दिवस है। पूजा के लिए लाल आसन, पूजा में लाल पुष्प, केसरी सिन्दूर, चमेली का तेल, देसी घी के बेसन का लड्डू अथवा देसी घी का चूरमा इनको अति प्रिय हैं।


Image result for हनुमान जी

# किसी भी प्रकार के अनिष्ट ग्रहों के प्रकोप से कोई ग्रस्त हो तो हनुमान जी की शरण में आने से सभी ग्रहों का क्रूर प्रभाव स्वत: ही दूर हो जाता है। हनुमंत उपासना अगर भक्ति, श्रद्धा, समर्पण एवं संलग्नता से की जाए तो उनकी कृपा अवश्य प्राप्त होती है। 

# मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति की सेवा महीने में किसी भी एक मंगलवार को करने से आपका मानसिक तनाव हमेशा के लिए दूर हो जाएगा।

# साल में एक बार किसी भी मंगलवार को अपने खून का दान करने से आप हमेशा के लिए दुर्घटनाओं से बचे रहेंगे।

Image result for हनुमान जी


# 5 देसी घी के रोट का भोग मंगलवार को लगाने से दुश्मनों से मुक्ति मिलती है।

# व्यापार में वृद्धि के लिए मंगलवार को सिंदूरी रंग का लंगोट हनुमान जी को पहनाइए।

# मंदिर की छत पर लगाइए लाल झंडा और आकस्मिक संकटों से मुक्ति पाइए।

# तेज़ और शक्ति बढाने के लिए हनुमान चालीसा, बजरंग बाण, सुंदर कांड, रामायण, राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करें।

Image result for हनुमान जी


# मंगलवार को हनुमान जी का व्रत करने से रोगी रोगमुक्त, पुत्रार्थी पुत्रवान, मोक्षार्थी मुक्त तथा धनार्थी धन सम्पन्न होता है।

# हनुमान व्रत के तेरह गांठ वाले डोरे को कंठ या दाईं भुजा में धारण करने से सभी कामनाएं पूर्ण होती हैं। 
यह भी पढ़े  ➩ अगर सूर्यदेव को करना हो प्रसन्न - तो रविवार को करें इस मंत्र से पूजा...
 ➩ श्री शनि चालीसा...
 ➩  
घर और कार्य स्थान में न रखें लक्ष्मी जी की ऐसी फोटो - हो सकते हैं कंगाल...
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: