loading...

जनिये : कम नींद से अल्जाइमर और मस्तिष्क संबंधी कहीं जानलेवा बीमारियाँ हो सकती है ...

Image result for कम नींद से अल्जाइमर और मस्तिष्क संबं

लंदन : वैज्ञानिकों ने आगाह किया है कि कम नींद से अल्जाइमर और मस्तिष्क संबंधी अन्य विकार का खतरा बढ़ जाता है. 
Image result for कम नींद से अल्जाइमर और मस्तिष्क संबं
इटली के मार्के पॉलिटेक्निक विश्वविद्यालय के अनुसंधानकर्ताओं ने चूहों के दो समूहों के मस्तिष्क का  अध्ययन किया. एक समूह को उनकी इच्छा के अनुसार जब तक चाहे सोने दिया गया या 8 घंटे तक जगाया  गया. अन्य समूह को लगातार पांच दिन तक जगा कर रखा गया. टीम ने अपने अध्ययन में पाया कि  अबाधित नींद लेने वाले चूहों के मस्तिष्क के साइनैप्स में एस्ट्रोसाइट करीब 6 फीसदी सक्रिय पाए गए.
अनुसंधानकर्ताओं ने पाया कि कम सोने वाले चूहों में एस्ट्रोसाइट करीब 8 फीसदी सक्रिय पाया गया. वहीं बिल्कुल नहीं सोने वाले चूहों में यह स्तर साढ़े 13 प्रतिशत रहा. एस्ट्रोसाइट मस्तिष्क में अनावश्यक अंतर्ग्रंथियों को अलग करने का काम करता है. 
Image result for कम नींद से अल्जाइमर और मस्तिष्क संबं
अनुसंधानकर्ताओं के मुताबिक कम अवधि में इस प्रक्रिया से लाभ मिल सकता है लेकिन लंबी अवधि के संदर्भ में यह अल्जाइमर और अन्य मस्तिष्क विकार के खतरे को बढ़ा देता है. इस अध्ययन का प्रकाशन ‘न्यू साइंटिस्ट’ जर्नल में किया गया है.
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: