इसे हम मधुमेह के नाम से भी जानते है यह एक ऐसी बीमारी है जिसे धीमी मौत (साइलेंट किलर ) के नाम से भी पुकारा जाता है मधुमेह रोगियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है विशेष रूप से भारत में। इस बीमारी में रक्त में ग्लूकोज का स्तर सामान्य से अधिक बढ़ जाता है तथा रक्त की कोशिकाएं इस शर्करा को उपयोग नहीं कर पाती। यदि यह ग्लूकोज का बढ़ा हुआ लेवल खून में लगातार बना रहे तो शरीर के अंग प्रत्यंगों को नुकसान पहुँचाना शुरू कर देता है।
यह भी पढ़े ➩
➩
➩
गरेलू नूक्से :-
मधुमेह नाशक पाउडर का प्रयोग :
यह भी पढ़े ➩
➩
➩
विजयसार का प्रयोग :
जामुन का प्रयोग :
करेला का प्रयोग :
करेला भी डायबिटीज के लिए अति महत्पूर्ण है इसके लिए करेले का जूस अकेले या आंवले के जूस में मिला कर 100-125 Ml की मात्रा में सुबह शाम भूखे पेट लें साथ ही करेले की सब्जी बनाकर या चूर्ण के रूप में भी सेवन कर सकते हैं।
दाना मेथी का प्रयोग :
दाना मेथी मधुमेह में बहुत उपयोगी है इसके लिए एक या दो चम्मच दाना मेथी को एक गिलास पानी में रात में भिगो देते है सुबह मेथी को चबा चबा कर खा लेते हैं तथा मेथी के पानी को पी लेते हैं या मेथी का चूर्ण या सब्जी बनाकर भी सेवन कर सकते हैं।
यह भी पढ़े ➩
➩
➩
0 comments: