loading...

भीगे हुए बालो को बांधने से होते है ये नुकसान....

Related image

अपने बालों की चमक को बनाएं रखने के लिए उसकी केयर भी आपको करनी चाहिए, क्योंकि आपके बाल भी आपकी पर्सनैल्टी को बढ़ाने में आपकी मदद करते है, क्या आप भी गीले बालों को बाँध लेती है? तो आइये आज हम आपको गीले बालों को बाँधने के कारण होने वाले नुकसान के बारे में आपको बताते है जिससे आपको अपनी इस आदत को छोड़ना ही पड़ेगा, यदि आप अपने बालों को हमेशा चमकदार व् मजबूत बनाएं रखना चाहते है तो,



तो आइये जानते है गीले बालों को बाँधने से आपके बालों को क्या नुकसान होते है -

@ बालों से बदबू आना :

Image result for बालों से बदबू आना

गीले बालों को बाँध लेती है, तो इसके कारण आपके बालों में से बदबू भी आने लगती है, क्योंकि पसीना आपके बालों में आने लगता है, जिसके कारण आपके गीले बाल और पसीना इक्कठा होने लगता है, और वहां पर बैक्टेरिया का जमाव हो जाता है, और बालों से आ रही बदबू के कारण आपको कई बार दूसरों के सामने अपमानित भी होना पड़ता है, इसीलिए जितना हो सकें आपको अपने बालों को गीले में नहीं बांधना चाहिए।

@ बाल कमजोर होकर टूटने लगते है :

Image result for बालों से बदबू आना
गीले बालों को बाँधने से बालों की जड़े कमजोर होने लगती है, जिसके कारण वो पतले होने के साथ साथ गिरने भी लगते है, और जड़ से बाल जब कमजोर होते है तो बालों की ग्रोथ भी अच्छे से नहीं हो पाती है, इसीलिए यदि आप चाहते है की आपके बालों की ग्रोथ अच्छी हो, और आपके बाल घने रहें तो आपको गीले बालों को नहीं बांधना चाहिए। गीले बालों को बाँधने से बालों की जड़े कमजोर हो जाती है, जिसके कारण बाल कमजोर होने लगते है, और जब भी आप कंघी करती है, या वैसे ही बालों में हाथ फेरती है तो बाल टूटने झड़ने लगते है, जिसके कारण आपके बाल हलके हो जाते है, इसीलिए आपको गीले बालों में न तो कंघी करनी चाहिए, और न ही गीले बालों को बांधना चाहिए।

@ सिर में खुजली होना :

Image result for बालों से बदबू आना
गीले बालों को बाँधने के कारण जब आप बाहर जाते है तो आपके गीले बालों में पसीना भी आता है, जिसके कारण हार्मफुल बैक्टेरिया इक्कठा हो जाता है और आपको खुजली की समस्या ही जाती है, और कई बार खुजली अधिक करने के कारण आपको छोटे छोटे दाने भी होने लगते है, जिसके कारण आपको बालों में कंघी करने पर भी दर्द का अनुभव होता है।

@ डैंड्रफ की समस्या उत्त्पन्न होना :

यदि आप गीले बालों को हमेशा बांध लेते है तो इसके कारण आपके स्कैल्प के रोमछिद्रो में से ऑक्सीजन पास नहीं होती है, जिसके कारण वहां पर बैक्टेरिया का जमाव होने लगता है, जिसके कारण वहां पर रुसी यानी डैंड्रफ की समस्या उत्त्पन्न हो जाती है, और इसके कारण आपके बालों में जुएं जैसी समस्या भी उत्त्पन्न हो जाती है।
@ दो मुहें बालों की समस्या उत्पन्न होना :
Image result for बालों से बदबू आना
बाल भी देखा जाये तो बहुत नाजुक होते है, यदि आप इनकी अच्छे से केयर नहीं करते है, तो बालों के भी झड़ने की समस्या उत्त्पन्न हो जाती है, जिसके कारण आपके बाल दो मुहें भी होने लगते है, और आप जब भी अपने बालों गीला होने पर कंघी भी करती है, तो उसके कारण भी आपके बाल दो मुहें होने लगते है।

loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: