दाद शरीर के जिस भाग पर होता है उस भाग पर अत्यधिक खुजली होती है और जब व्यक्ति इसे खुजलाने लगता है तो यह और भी फैलने लगता है। दाद एक चर्म रोग है। यह फंगल इन्फेक्शन की वजह से होता है। गीलेपन, नमी और भीड़-भाड़ वाली जगह पर यह ज्यादा फैलता है। साथ ही यह संक्रमित इंसान से उसके सामानों को इस्तेमाल करने से फैलता है।
तो आइए जानते है दाद, खुजली से छूटकारा पाने के घरेलू रामबाण नुक्से -
यह भी पढ़े ➩
➩
➩
@ नीम की पत्तियों के प्रयोग द्वारा :
नीम की पत्तियों को साफ़ कर उनका पेस्ट बना लें और दाद वाली जगह पर दिन में 3 से 4 बार लगायें।
@ मजीठ के प्रयोग द्वारा :
दाद- मजीठ जिसे मजिष्ठा भी कहा जाता है की जड़ को शहद के साथ घिस कर लेप वना लें इस लेप को लगाने से दाद समाप्त हो जाता है।
@ अजवाइन के प्रयोग द्वारा :
अजवाइन गर्म पानी में पीस कर इसका लेप दाद पर लगाने से दाद ठीक होता है, इसके इलावा दाद को अजवाइन के पानी से धोने से भी फायदा मिलता है।
@ नारियल तेल के प्रयोग द्वारा :
आप अगर दाद खाज खुजली की समस्या से परेशान है तो नहाते समय साबुन और शैम्पू का इस्तेमाल ना करे और स्नान के बाद नारियल का तेल लगाए।
यह भी पढ़े ➩
➩
➩
@ नींबू के प्रयोग द्वारा :
दाद पर नींबू का रस लगाने से दाद साफ़ होने लगता है। इस उपाय को दिन में दो से तीन बार करने पर कुछ ही दिनों में दाद खत्म हो जाएगा।
@ आँवलसार गंधक व बाकुची के प्रयोग द्वारा :
खुजली यदि सूखी हो तो बाकुची 12ग्रा., आँवलसार गंधक 12 ग्रा. तूतिया 3 ग्रा. अलग -अलग कूट लें जरुरत के समय सारे सामान को 100 ग्रा. सरसों के तेल में डाल कर शरीर पर लगाएं। 2-3 घण्टे बाद नीम के साबुन से नहा लेना चाहिए।गीली खुजली में देवदार का तेल लगाना चाहिए।
@ त्रिफला के प्रयोग द्वारा :
त्रिफला को भुन कर इसे पीस ले और चूर्ण बना ले, इस चूर्ण में सरसों का तेल, देसी घी, थोड़ी सी फिटकरी, सरसो का तेल और पानी मिलाकर मरहम बना ले। ये मरहम पकने वाले दाद के लिए रामबाण दवा है।
@ लहसुन के प्रयोग द्वारा :
दाद पर लहसुन की कुछ कलियां पीस कर लगाने से भी इस समस्या से राहत मिलती है।
यह भी पढ़े ➩
➩
➩
0 comments: