loading...

जानिए : दाद, खुजली से छूटकारा पाने के घरेलू रामबाण नुक्से...

Image result for दाद, खुजली से छुटकारा पाने के घरेलू रामबाण नुस्खे

दाद शरीर के जिस भाग पर होता है उस भाग पर अत्यधिक खुजली होती है और जब व्यक्ति इसे खुजलाने लगता है तो यह और भी फैलने लगता है। दाद एक चर्म रोग है। यह फंगल इन्‍फेक्‍शन की वजह से होता है। गीलेपन, नमी और भीड़-भाड़ वाली जगह पर यह ज्‍यादा फैलता है। साथ ही यह संक्रमित इंसान से उसके सामानों को इस्तेमाल करने से फैलता है।


@ नीम की पत्तियों के प्रयोग द्वारा :

Image result for नीम की पत्तियों

नीम की पत्तियों को साफ़ कर उनका पेस्ट बना लें और दाद वाली जगह पर दिन में 3 से 4 बार लगायें।

@ मजीठ के प्रयोग द्वारा :
दाद- मजीठ जिसे मजिष्ठा भी कहा जाता है की जड़ को शहद के साथ घिस कर लेप वना लें इस लेप को लगाने से दाद समाप्त हो जाता है।

@ अजवाइन के प्रयोग द्वारा :

Image result for अजवाइन के प्रयोग
अजवाइन गर्म पानी में पीस कर इसका लेप दाद पर लगाने से दाद ठीक होता है, इसके इलावा दाद को अजवाइन के पानी से धोने से भी फायदा मिलता है।

@ नारियल तेल के प्रयोग द्वारा :
आप अगर दाद खाज खुजली की समस्या से परेशान है तो नहाते समय साबुन और शैम्पू का इस्तेमाल ना करे और स्नान के बाद नारियल का तेल लगाए।



@ नींबू के प्रयोग द्वारा :

Image result for नींबू


दाद पर नींबू का रस लगाने से दाद साफ़ होने लगता है। इस उपाय को दिन में दो से तीन बार करने पर कुछ ही दिनों में दाद खत्म हो जाएगा।



@ आँवलसार गंधक व बाकुची के प्रयोग द्वारा :
खुजली यदि सूखी हो तो बाकुची 12ग्रा., आँवलसार गंधक 12 ग्रा. तूतिया 3 ग्रा. अलग -अलग कूट लें जरुरत के समय सारे सामान को 100 ग्रा. सरसों के तेल में डाल कर शरीर पर लगाएं। 2-3 घण्टे बाद नीम के साबुन से नहा लेना चाहिए।गीली खुजली में देवदार का तेल लगाना चाहिए।

@ त्रिफला के प्रयोग द्वारा :
Image result for त्रिफला
त्रिफला को भुन कर इसे पीस ले और चूर्ण बना ले, इस चूर्ण में सरसों का तेल, देसी घी, थोड़ी सी फिटकरी, सरसो का तेल और पानी मिलाकर मरहम बना ले। ये मरहम पकने वाले दाद के लिए रामबाण दवा है।

@ लहसुन के प्रयोग द्वारा :

loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: