loading...

आज हम बता रहे है सदा के लिए शूगर से मुक्ति, मधुमेह रोगी इस पोस्ट को जरूर पढ़े /Diabetic Ka Permanent illag

मधुमेह के रोगियों के लिए बहुत ही सरल घरेलु नुस्खा है  तो इस को बाने की विधि  

मधूमेह ( Sugar)
वैसे तो मधुमेह के सैकडों अनुभूत नुस्खें है लेकिन आज ऐसा नुस्खा जो कि बहुत ही अनुभूत है, सैकडो़ रोगियो पर आजमाया गया है| इस योग की खासीयत यह है कि यह नये और पुराने रोगियो को 2 से 3 महीने प्रयोग करने से सदा के लिए शूगर से मुक्ति दिला सकता है| और अगर भविष्य में फिर कभी भी दिक्कत आये तो फिर दोबारा इस प्रयोग को कर सकते हैं.
सही होने पर अपने अनुभव ज़रूर शेयर करेंइस फारमूले को बनाने की सावधानी यही है कि सारी दवा ताजा ही लेनी है ,
जो इस प्रकार है –

एलोवेरा जूस के कितने फायदे है, आज हम बताते है . पढ़िए विस्तार से
1) अमरूद पत्र
2) नीम पत्र
3) आम पत्र
4) जामुन पत्र
5) बेल पत्र
6) गुडमार बूटी ( यह पंसारी से लें, ओर पाउडर बनाकर ही डालें)

सबको सामान भाग लेकर धोकर , कूटकर चटनी जैसा,किसी साफ बर्तन मे डालकर, 16 गुना जल (अर्थात अगर उपरोक्त सामन 100 ग्राम है तो पानी 1600 ग्राम) डालकर धीमी आँच पर रख दें, जब पानी चोथा हिस्सा (अर्थात 400 ग्राम) रह जाए तब उतारकर, ठंडा होने पर, मल छानकर (अर्थात हाथों से अच्छे से घोट कर फिर छान लें) थोड़ी देर के लिए रख दीजिये, जब पानी निथर जाए तो निथारकर रख ले, दवा तैयार है |

सुबह खाली पेट 20-50 ml तक लें| इसके बाद आधे घंटे तक कुछ भी खाए पियें नहीं.
परहेज- चीनी , चाय, काफी , आलू , मेदा, डालडा घी बिल्कुल बंद कर दें|

यह भी पढ़े :
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: