loading...

आजकल इंटरनेट पर छाई हुई ये नेपाली सब्जीवाली, लड़के खूबसूरती के हुए दीवाने / Nepal Beautiful Tarkariwali Photo Viral News Hindi

नेपाल में सब्जी बेचने वाली एक लड़की इन दिनों चर्चा में हैं। सोशल मीडिया पर उसकी फोटोज वायरल हो रही हैं। लोग उसकी खूबसूरती और मेहनत के कायल हुए जा रहे हैं। अभी हाल में इसी तरह पाकिस्तानी चायवाले की फोटोज वायरल हुई थीं और वो इंटरनेट सेलिब्रिटी बन गया था। नेपाली फोटोग्राफर ने पोस्ट की थीं फोटोज...

- फोटोग्राफर रूपचंद्र महाराजन ने नेपाल के लोकल मार्केट में सब्जी बेचती इस लड़की की फोटोज क्लिक की थी।
- फोटोग्राफर ने जैसे ही इंटरनेट पर इसकी फोटोज पोस्ट कीं, वो सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं।
- उसकी एक फोटो सब्जी मार्केट की है। जबकि दूसरी में वो गोरखा और चितवन के बीच बने फिशलिंग सस्पेंशन ब्रिज पर नजर आ रही।
- हैशटैग #Tarkariwali के साथ लोग इसकी फोटोज शेयर कर रहे हैं और इसकी खूबसूरती की तारीफ कर रहे हैं।

ऐसे ही पाकिस्तानी चायवाला बना मॉडल
- पिछले दिनों पाकिस्तान का एक चायवाला अरशद खान सोशल मीडिया पर छाया हुआ था। 
- सोशल मीडिया पर फोटोज वायरल होते ही अरशद को कई टीवी शो में आने का न्योता मिल गया और मॉडलिंग का ऑफर भी मिल गया।
- लड़कियां उसे सुपरमॉडल बता रही थी और फैशन एजेंसीज से उसे हायर करने की सलाह दे रही थीं। 

यह भी पढ़े :

loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: