
- फोटोग्राफर रूपचंद्र महाराजन ने नेपाल के लोकल मार्केट में सब्जी बेचती इस लड़की की फोटोज क्लिक की थी।
- फोटोग्राफर ने जैसे ही इंटरनेट पर इसकी फोटोज पोस्ट कीं, वो सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं।
- उसकी एक फोटो सब्जी मार्केट की है। जबकि दूसरी में वो गोरखा और चितवन के बीच बने फिशलिंग सस्पेंशन ब्रिज पर नजर आ रही।
- हैशटैग #Tarkariwali के साथ लोग इसकी फोटोज शेयर कर रहे हैं और इसकी खूबसूरती की तारीफ कर रहे हैं।
ऐसे ही पाकिस्तानी चायवाला बना मॉडल
- पिछले दिनों पाकिस्तान का एक चायवाला अरशद खान सोशल मीडिया पर छाया हुआ था।
- सोशल मीडिया पर फोटोज वायरल होते ही अरशद को कई टीवी शो में आने का न्योता मिल गया और मॉडलिंग का ऑफर भी मिल गया।
- लड़कियां उसे सुपरमॉडल बता रही थी और फैशन एजेंसीज से उसे हायर करने की सलाह दे रही थीं।
यह भी पढ़े :
0 comments: