आपको बता दें कि सोशल मीडिया में एक ख़बर काफ़ी वायरल हो रही है जिसमें आजकल आप के नेता बने पत्रकार आशीष खेतान जो आज से पहले बढ़ चढ़कर अदालत में मोदी जी और बाक़ी हिंदू नेताओं के विरुद्ध आरोप लगते थे अदालत में जाकर मुकर गए हैं । इस बात न्यूज़ की एक कटिंग सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी है । देखें
SANGH PARIVAAR ORG नाम के Facebook पेज ने इसको शेयर करके आशीष खेतान से पूछा है कि मिस्टर तहलका ब्लैकमेलर आशीष खेतान आपके 2002 में किए गुजरात स्टिंग का क्या हुआ ? आप अपनी ख़ुद की गवाही से क्यूँ मुकर गए और अदालत में बयान क्यूँ नहीं दिया ? ये भी पूछा गया है कि क्या उस समय स्टिंग करने या बयान देने के पैसे मिले थे ?
आपको बता दें कि आशीष खेतान अब से पहले 2002 दंगों के मामले में बड़े बड़े स्टिंग करने के दावे करते रहे हैं । हालाँकि hindutva info सोशल मीडिया में चल रही इस ख़बर की पुष्टि नहीं करता है ।
0 comments: