loading...

तुम एक बार फिर भारत के आगे रहम की भीख मांगोगे पाकिस्तानी के मुहं पर बोले तारेक फ़तेह !!

आप सबको अच्छी तरह से तारेक फतह के बारे में पता है वो एक लिबरल मुसलमान हैं और पूरी दुनिया के कट्टरपंथियों की आँख का कांटा बने हुए हैं। वे उन चंद मुसलमानों में से हैं अपने जन्म स्थान पाकिस्तान की कट्टरपंथी सोच की कड़ी आलोचना करने के लिए जाने जाते हैं ।
दुनिया भर के वामपंथी और इस्लामिक कत्तरपंथी किसी भी बहस में तारेक के सामने टिक नहीं पाते हैं । तारेक फ़तेह ख़ुद को हिंदुस्तानी मानते हैं और वे कहते हैं मेरी जड़ें हिंदुस्तान से जुड़ी हैं ।
दूसरी तरफ पाकिस्तान साहिब तारेक पीरजादा ये बेचारे ऐसे उलझे हुए पाकिस्तानी विश्लेषक हैं और ऐसे इस्लामिक विद्वान है, जिनके बिना मतलब और अजीब से सिद्धांत शायद ही किसी की समझ में आते हों। पर हर दूसरे पाकिस्तानी की तरह इन्हें भी खुद को इस्लाम का महान विश्लेषक समझने की बुरी आदत है । ये साहिबान मोदी जी को सबसे बड़ा दुश्मन मानते हैं और इनको दूसरे कट्टर लोगों की तरह ही हिन्दुओं से इन्हें नफरत है ।
लेकिन ये तारेक फ़तेह के सामने लाईव टीवी पर उलझ गए और फिर तो तारेक ने इनकी ऐसी वाट लगायी कि बेचारे बंगले झाँकते रह गए।  देखें विडीओ क्लिप
loading...
loading...
loading...

Related Posts:

0 comments: