loading...

केजरीवाल के सवालों का PM मोदी ने दिया करारा जबाब !

आपने देखा होगा कि नोटबंदी के बाद से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल लगातार नोटबंदी का जमकर विरोध करते दिखाई दिए है यहाँ तक की वे सडको और सब्जी मंडियों में भी रैली करते नज़र आ चुके है .
केजरीवाल ने नोटबंदी के खिलाफ लोगो को भडकाने का एक भी मौका अपने हाथ से जाने नही दिया और ऐसा नही है कि वे पहले इंसान है जो ऐसा कर रहे है उनके साथ-साथ कुछ और लोग भी है जो जमकर नोटबंदी का विरोध कर रहे है .
केजरीवाल ने तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखे शब्दों के प्रहार भी किए है केजरीवाल हमेशा से ही मोदी जी के हर फैसले की आलोचना करते आ रहे है हालंकि लोगो पर इनकी बातों का कोई असर नही पड़ता है फिर भी ये अपनी हरकतों से बाज नही आते है .
जैसा की केजरीवाल ने मीडिया और ट्वीटर पर ये कहा था कि बेईमान लोग तो बैंको और एटीएम की लंबी लाइनों में लगे नजर नही आ रहे है और जो दिखाई दे रहे है वे है आम जनता तो आइये आपको भी सुनाते है केजरीवाल के इन सवालों का मोदी जी ने क्या जबाब दिया है इस वीडियो में :-
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: