विंड चाइमस सामान्य तौर पर लकड़ी, लोहे और अलग-अलग धातु के बने होते है. लेकिन आपके लिए कौन सी धातु से बना विंड चाइम सही रहेगा यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपको इसे कहाँ और किस तरह टांगना है.
किस दिशा के लिए कौन सा विंड चाइम होता है लकी
घर की पश्चिम और उत्तर दिशा में टाँगने के लिए धातु से बने विंड चाइम सही रहते है. जबकि पूर्वी और दक्षिण दिशा के लिए लकड़ी और मिट्ठी के बने विंड चाइम बेस्ट होते है.
विंड चाइम की आवाज़
विंड चाइम का लक धातु के साथ आवाज पर भी निर्भर करता है. आज कल कई तरह की डिज़ाइन और धातुओं के विंड चाइम आ गए है. जो दिखने में सुंदर होते है. लेकिन उनमें या तो आवाज़ होती ही नहीं या कानो को चुभने वाली होती है.
मीठी हो आवाज़
अगर चाहते है विंड चाइम आपके लिए गुडलक और तरक़्क़ी लाए उसके लिए विशेष तौर पर ध्यान रखें कि विंड चाइम मीठी आवाज करने वाला हो. बिना आवाज़ करने वाली या भद्दी आवाज़ वाली विंड चाइम किसी काम का नहीं.
विंड चाइम में रॉड की संख्या
विंड चाइम कई रॉड की संख्या वाले आते है. अलग अलग नम्बर की रॉड वाले विंड चाइम अलग अलग काम के लिए महतवपूर्ण माने जाते है. हर किसी को अपनी मनोकामना के अनुसार ही विंड चाइम की रॉडो की संख्या चुननी चाहिए.
गुडलक के लिए चुने कितनी रॉड
फ़ेंगशुई के अनुसार घर दुकान का बेड लक ख़त्म कर वहाँ गुड लक बढ़ाने के लिए 7 या 8 रॉड वाली विंड चाइम लेना सबसे अच्छा माना जाता है.
बीमारियों से बचने के लिए चुने कितनी रॉड
घर में लंबे समय से चल रही बीमारियों को दूर करने के लिए या नई बीमारियों से बचाव के लिए 5 रॉड वाली चाइम को घर दुकान में लगाना सबसे अच्छा होता है.
बेडरूम में लगाए 9 रॉड वाला विंड चाइम
घर में रहने वाले लोगों या दंपति के बीच प्यार और अपनापन बढ़ाने के लिए उनके बेडरूम की खिड़की के पास 9 रॉड वाला विंड चाइम लगाना सबसे अच्छा माना जाता हैं.
लड़ाई झगड़ो से बचने के लिए चुने कितनी रॉड
घर या दुकान में शांति स्थापित करने और किसी भी तरह के क्लेश से बचने के लिए 2 या 3 रॉड वाली विंड चाइम सबसे अच्छी मानी जाती है.
विंड चाइम टाँगने का ख़ास तरिका
अगर आपके घर या ऑफ़िस में एक ही लाइन में तीन तरवाजे है, तो आपको बीच में 5 रॉड वाली चाइम टाँगने चाहिए यह रोग या किसी भी प्रकार की विपदा से बचाव करता है.
0 comments: